Fact Check: एशिया कप 2023 का नहीं है प्रशंसकों के बीच लड़ाई का यह वीडियो, गलत दावा वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में स्टेडियम में लड़ाई करते लोगों के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। वायरल वीडियो साल 2022 का है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स 2023 एशिया कप का बताकर शेयर कर रहे हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Sep 22, 2023 at 12:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। एशिया कप 2023 में 10 सितम्बर को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह नजारा भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद का है। वीडियो में एक स्टेडियम में बैठे दर्शकों को एक दुसरे के साथ मारपिटाई करते देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल वीडियो साल 2022 का है, हाल का नहीं। उस समय संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के बाद दर्शकों में झड़प हो गयी थी।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
वायरल वीडियो में एक स्टेडियम में बैठे दर्शकों को एक दुसरे पर कुर्सियां फेंकते और आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। फेसबुक यूजर जाबुन ने वायरल वीडियो को 20 सितंबर को शेयर करते हुए लिखा है, “बारिश होने से 10 September को मैच हुआ रेड, स्टेडियम में हुआ हंगामा।”
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो की क्लिप न्यूज़ चैनल मिरर नाउ के यूट्यूब चैनल पर 8 सितंबर 2022 को अपलोड एक वीडियो में मिली। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, अनुवादित: “पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर मौजूदा एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह दोनों पड़ोसियों के बीच कांटे की टक्कर थी, पाकिस्तान के टेलेंडर नसीम शाह ने अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। लेकिन इस झड़प के बाद स्टैंड्स में एक बदसूरत दृश्य सामने आया। बेहद खुश पाकिस्तान प्रशंसक और निराश अफगानिस्तान प्रशंसक आपस में भिड़ गए। दर्शकों के बीच हाथापाई हो गई जिसके कारण पूरे क्रिकेट जगत में बड़े पैमाने पर आलोचना हुई।”
हमें यह वीडियो इंडिया टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर भी 8 सितंबर 2022 को अपलोड मिला। साथ में लिखा था अनुवादित: “एशिया कप 2022: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रशंसक भिड़े और स्टेडियम में तोड़फोड़ की”
हमें इससे जुडी कई ख़बरें भी मिली। जागरण डॉट कॉम की 8 सितंबर 2022 की खबर के अनुसार, “बुधवार को रोमांचक सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया, इसके बाद अफगान प्रशंसक अपनी टीम की हार को पचा नहीं पाए और उन्होंने पाकिस्तान प्रशंसकों पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया और यहां तक कि शारजाह स्टेडियम में भी तोड़फोड़ की। इंटरनेट पर सामने आए कुछ वीडियो में यह भी दिख रहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों के प्रशंसक स्टेडियम के बाहर झगड़ रहे थे।”
गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप के 10 सितम्बर को हुए मैच में पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से धो दिया था। भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन 8 विकेट पर बना पाई थी।
हमने इस मैच को लेकर कीवर्ड सर्च किया और ढूंढा कि क्या इस मैच के बाद भारतीय और पाकिस्तानी दर्शकों के बीच तनाव का कोई मामला सामने आया था? हमें ऐसी कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं मिली।
अतिरिक्त पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के डिजिटल विंग के स्पोर्ट्स डेस्क हेड अभिषेक निगम से बात की। हमने वायरल वीडियो को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में हुए मैच के बाद फैंस के बीच झड़प का कोई वीडियो सामने नहीं आया था। यह पोस्ट तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के मुकाबले के बाद का है, जहां फैंस के बीच जमकर हाथापाई हुई थी और कुर्सियां तोड़कर फेंकी गई थी।”
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर जाबुन की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर के लगभग 5000 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में स्टेडियम में लड़ाई करते लोगों के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। वायरल वीडियो साल 2022 का है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स 2023 एशिया कप का बताकर शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : Fans fight after India Pak Match in Asia Cup 2023
- Claimed By : Facebook user Jabun
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...