विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। कुल्लू के सैंज इलाके में हुए बस हादसे के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो बोलिविया में हुए एक बस एक्सीडेंट का है। वायरल वीडियो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कुल्लू जिला के सैंज में सोमवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 15 लोग सवार थे। इनमें 13 की मौत हो गई, जबकि दो घायल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दाखिल हैंं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो में एक बस को खाई में गिरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो कुल्लू के सैंज इलाके में हुए हादसे का है। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। कुल्लू के सैंज इलाके में हुए बस हादसे के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2012 में बोलिविया में हुए एक बस हादसे का है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘कन्हैया कुमार’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, सैंज इलाके में खाई में गिरी बस- स्कूली बच्चों समेत 20 लोगों की मौत। #kulluaccident “
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट dailymail.co.uk की वेबसाइट पर 5 जनवरी 2012 को प्रकाशित मिली। वीडियो में दिए गए डिस्क्रिप्शन में वीडियो को बोलीविया का बताया गया है।
mirror.co.uk की वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी खबर 5 जनवरी 2012 को प्रकाशित मिली। खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था।
पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो हमें फ्रेंच न्यूज़ मैगज़ीन ” L’Obs ” के यूट्यूब चैनल पर 5 जनवरी 2012 अपलोड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी अनुसार,’ इस यूट्यूब वीडियो में बोलीविया की पहाड़ी सड़क पर एक बस को फिसल कर खाई में गिरते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय रूप से इसे “एल कैमिनो डे ला मुएर्टे ” (मौत की सड़क) कहा जाता है। 50 मीटर नीचे गिरने से चालक की मौत हो गई।”
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण हिमाचल के डिजिटल डेस्क में कार्यरत राजेश शर्मा से सम्पर्क किया।उन्होंने हमें बताया कि वीडियो कुल्लू में हुए हादसे का नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रही बस टूरिस्ट बस है, जबकि कुल्लू में मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वायरल दावा पूरी तरह गलत है।
पड़ताल के अंत में हमने इस वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर की जाँच की। जाँच में हमें पता चला कि फेसबुक पर यूजर को 11K लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। कुल्लू के सैंज इलाके में हुए बस हादसे के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो बोलिविया में हुए एक बस एक्सीडेंट का है। वायरल वीडियो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।