बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में आयोजित फेस्टिवल के वीडियो का एडिटेड वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने मनोरंजन के मकसद से ओरिजिनल वीडियो को एडिट कर उसमें 'भारत का बच्चा-बच्चा, जय श्री राम बोलेगा' गाने को जोड़ दिया था। एडिटेड वीडियो को डिस्क्लेमर के साथ अपनी प्रोफाइल से शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि इस वीडियो को उन्होंने खुद एडिट किया और यह ओरिजिनल वीडियो नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। फेसबुक और ट्विटर समेत सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों और छात्राओं को डीजे की धुन पर झूमते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में ‘भारत का बच्चा बच्चा अब जय श्रीराम बोलेगा’ गाने को सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु के क्राइस्ट विश्वविद्यालय को छात्रों ने ‘श्रीराम यूनिवर्सिटी’ बना दिया।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है और इसे क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने मनोरंजन के लिहाज से एडिट कर मूल गाने की धुन को हटाकर ‘भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा’ वाले गाने को जोड़ दिया था। एडिटेड वीडियो को अपनी प्रोफाइल से शेयर करते हुए उन्होंने इसके एडिटेड होने की जानकारी दी है।
फेसबुक यूजर ‘Peeyush Chaturvedi’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (बंगलुरू) के छात्र-छात्राओं ने मिलकर क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को श्रीराम यूनिवर्सिटी बना दिया ! 😍”
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर ‘Christ University’ कीवर्ड से सर्च करने पर इंस्टाग्राम पर ‘thenationalistguy’ नाम के हैंडल से किया गया पोस्ट (आर्काइव लिंक) मिला, जिसमें समान वीडियो को साझा किया गया है।
‘thenationalistguy’ (यूजर नेम- प्रथम मखीजा) ने इस वीडियो को डिस्क्लेमर के साथ साझा करते हुए लिखा है कि उन्होंने इस वीडियो को मनोरंजन के लिहाज से एडिट कर उसमें ‘भारत का बच्चा-बच्चा, जय श्रीराम बोलेगा’ गाने को जोड़ दिया है। जाहिर तौर पर इस वीडियो को एडिट करने का मकसद किसी को गुमराह करने का नहीं है।
मखीजा फेसबुक पर भी मौजूद हैं और उन्होंने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का छात्र बताया है। साथ ही वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से भी जुड़े हुए हैं।
वायरल वीडियो को लेकर हमने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से संपर्क किया। अपना नाम नहीं छापे जाने की बाध्यता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। ओरिजिनल वीडियो में वह गाना नहीं था, जो वायरल वीडियो में सुनने में आ रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले सेंट्रल कैंपस में छात्रों और छात्राओं के लिए फेस्ट का आयोजन किया गया था और यह वीडियो उसी का है।’
निष्कर्ष: बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में आयोजित फेस्टिवल के वीडियो का एडिटेड वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने मनोरंजन के मकसद से ओरिजिनल वीडियो को एडिट कर उसमें ‘भारत का बच्चा-बच्चा, जय श्री राम बोलेगा’ गाने को जोड़ दिया था। एडिटेड वीडियो को डिस्क्लेमर के साथ अपनी प्रोफाइल से शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि इस वीडियो को उन्होंने खुद एडिट किया और यह ओरिजिनल वीडियो नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।