विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का राजस्थान के श्री गंगानगर से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो गुजरात का है। वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारी बारिश के बीच बाढ़ जैसे हालात हो गए। इसी बीच सोशल मीडिया में श्रीगंगानगर के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बारिश में सड़क पर भरे पानी में एक ऑटो चालक को बॉलीवुड सॉन्ग पर नाचते हुए देखा जा सकता है। कई वेबसाइट और न्यूज चैनलों ने इस वीडियो को भोपाल के नाम पर इस्तेमाल किया। कई न्यूज़ वेबसाइटस जैसे टाइम्स ऑफ इंडिया, ap7am.com, realtimeindia ने वायरल वीडियो को भोपाल का बताया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि वायरल वीडियो गुजरात के भरूच का है। इसका राजस्थान या मध्य प्रदेश से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज ‘अतुल्य भारत’ ने 15 जुलाई को वायरल वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, ‘श्रीगंगानगर में आज लगातार दूसरे दिन इंद्र देवता ने सावन की बौछारों से शहर को तरोताजा करने पर ऑटो रिक्शा चालक ने शहर की गौशाला रोड पर इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पानी से लबालब भरी सड़क पर ही रियलिटी डांस कर खुशी जाहिर की…”
वायरल पोस्ट के दावे को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ी खबर ‘वाइब्स ऑफ़ इंडिया डॉट कॉम‘ की वेबसाइट पर 16 जुलाई 2022 को प्रकाशित खबर में मिली। खबर में वायरल वीडियो का इस्तेमाल करते हुए बताया गया है,”भारी बारिश में ऑटो के फंसने के बाद भरूच ऑटोरिक्शा चालक ने नाचना शुरू कर दिया।” पूरी खबर यहाँ पढ़ें।
वीडियो से जुड़ी खबरें दूसरी वेबसाइट पर भी मिलीं। timesnowhindi.com की वेबसाइट पर 13 जुलाई 2022 को पब्लिश हुए आर्टिकल में इसी वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी मिली। खबर के मुताबिक, वायरल हो रहा ये वीडियो गुजरात का है। जहाँ बारिश में रास्ते पर हुए जलभराव की वजह से रिक्शा बीच में बंद हो गया था। रिक्शेवाले ने निराश ना होकर बीच सड़क में नाचना शुरू कर दिया। पूरी खबर यहाँ पढ़ें।
टीवी 9 भारतवर्ष ने भी 14 जुलाई 2022 को इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर गुजरात का बताकर शेयर किया है। इसे यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो के बारे में और सर्च करने पर हमें पता चला कि वीडियो में दिख रहे ऑटोचालक का नाम नरेश सोंदरवा है। वह भरूच जिले का रहने वाला है। नरेश सोंदरवा के बारे में गूगल पर सर्च करने पर हम उनके सोशल मीडिया हैंडल पर पहुंचे। वायरल वीडियो हमें 12 जुलाई को नरेश सोंदरवा के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर मिला।
वायरल वीडियो के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमने नरेश सोंदरवा से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज के जरिये सम्पर्क किया। इंस्टाग्राम पर जवाब देते हुए नरेश सोंदरवा ने हमें बताया कि वीडियो उन्हीं का है और वो भरूच सिटी गुजरात के रहने वाले हैं। वायरल वीडियो उन्होंने भरूच सिटी के पांच बत्ती में बनाया था। वायरल दावा गलत है, वीडियो राजस्थान का नहीं है।
पड़ताल के अंत में गुजरात के वीडियो को राजस्थान का बताकर वायरल करने वाले पेज की जांच की गई। जांच से पता चला कि इस फेसबुक पेज को 3,081 हजार लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर इस पेज को 26 अप्रैल 2021 को बनाया गया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का राजस्थान के श्री गंगानगर से कोई संबंध नहीं है। असल में वायरल वीडियो गुजरात का है। वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।