X
X

Fact Check: लापरवाही से स्कूटी चलाते व्यक्ति का यह वीडियो ‘हिट-एंड-रन’ के नए कानून से संबंधित नहीं है

केरल में सड़क पर लापरवाही से स्कूटी चलाने की पुरानी घटना को 'हिट-एंड-रन' के नए कानून से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। 'हिट-एंड-रन' से संबंधित नए प्रावधानों की घोषणा 28 दिसंबर 2023 को सामने आई, जिसके बाद ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल पर चले गए और अंतत: सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े, वहीं इससे जोड़कर वायरल किया जा रहा वीडियो पिछले साल यानी 2023 के अक्टूबर महीने का है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ‘हिट-एंड-रन’ (दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाना) मामले में भारतीय न्याय संहिता में जेल और जुर्माने के कड़े प्रावधान को  लेकर ट्रांसपोर्ट्स की आपत्तियों की बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी सवार को सड़क पर खतरनाक अंदाज में स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है।

कानून के प्रावधान के मुताबिक, अगर कोई वाहन चालक किसी व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद उसकी मदद किए बिना वारदात की जगह से भाग जाता है, तो उसे 10 साल की सजा के साथ जुर्माने का भी भुगतान करना होगा। इसी संदर्भ में इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह नए कानून के बाद की स्थिति है, जब स्कूटी सवार जानबूझकर दुर्घटना को आमंत्रित करने की कोशिश कर रहा है, ताकि उसे मुआवजा मिल  सके।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल वीडियो का संबंध ‘हिट-एंड-रन’ के नए कानून से नहीं है। यह पिछले साल अक्टूबर महीने में केरल में हुई घटना का वीडियो है, जबकि भारतीय न्याय संहिता के तहत ‘हिट-एंड-रन’ से संबंधित नए प्रावधानों की घोषणा 28 दिसंबर 2023 को सामने आई थी।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘_khan___shaab__007’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को ‘हिट एंड रन’ से संबंधित नए कानून के संदर्भ में शेयर किया है, जिस पर लिखा हुआ है, “10 लाख वाला कानून आने के बाद।”

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज करने पर यह वीडियो ‘power_of_kochi_’ नामक इंस्टाग्राम पेज पर लगा मिला, जिसे 27 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया है।

‘power_of_kochi_’ नामक इंस्टाग्राम पेज पर 27 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो, जिसे ‘हिट-एंड-रन’ पर नए कानून से जोड़कर शेयर किया गया।

वीडियो पर Twentyfournews.com का ट्रे़डमार्क नजर आ रहा है। सर्च करने पर हमें यह वीडियो ’24 News’ के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला, जिसे 28 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया है।

बुलेटिन मलयाली भाषा में होने की वजह से हमने इसे लेकर केरल के स्थानीय पत्रकार और फैक्ट चेकर फिरोज खान से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह केरल में हुई घटना का वीडियो है, जैसा कि बुलेटिन में दावा किया जा रहा है।

उन्होंने इस वीडियो को केरल के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट (MVD) के एक अधिकारी के साथ साझा भी किया। अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया, “यह केरल के कालीकट मिनी बाइपास  रोड की घटना है, जिसमें आरोपी वाहन चालक के लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था।”

हमें एमवीडी केरल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला, जिसे 29 अक्टूबर 2023 को साझा किया गया है।

MVD केरल के आधिकारिक पेज पर सतर्कतापूर्ण ड्राइविंग के संदेश के साथ 29 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो।

इस वीडियो को सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के संदेश के साथ शेयर किया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  28 दिसंबर 2023 को भारतीय न्याय संहिता में घोषित ‘हिट-एंड-रन’ से संबंधित प्रावधानों के खिलाफ ट्रक चालक एक जनवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रावधान के मुताबिक, अगर कोई चालक दुर्घटना के बाद पुलिस या प्रशासन को उसकी सूचना दिए बिना वहां से भागता है तो उसे दस साल तक की सजा और सात लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस मामले में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के बयान को पोस्ट किया है, जिसमें  इन प्रावधानों को लागू नहीं किए जाने की घोषणा का जिक्र है।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि केरल में सड़क पर लापरवाही से स्कूटी चलाने की पुरानी घटना को ‘हिट-एंड-रन’ के नए कानून से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब 16 हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष:  केरल में सड़क पर लापरवाही से स्कूटी चलाने की पुरानी घटना को ‘हिट-एंड-रन’ के नए कानून से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। ‘हिट-एंड-रन’ से संबंधित नए प्रावधानों की घोषणा 28 दिसंबर 2023 को सामने आई, जिसके बाद ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल पर चले गए और अंतत: सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े, वहीं इससे जोड़कर वायरल किया जा रहा वीडियो पिछले साल यानी 2023 के अक्टूबर महीने का है।

  • Claim Review : हिट एंड रन कानून के बाद लापरवाही से स्कूटी चलाता सवार।
  • Claimed By : Insta User-_khan___shaab__007
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later