विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा झूठा निकला। ये वीडियो केरल मिल्क प्लांट का नहीं है। 2020 का वायरल वीडियो तुर्किये का है, जहां कोन्या में एक दूध प्लांट के अंदर एक कर्मचारी दूध के टब में नहा रहा था।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स को एक फैक्ट्री में दूध के टब में नहाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह मामला केरल का है।
विश्वास न्यूज ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह वीडियो केरल का नहीं है। यह वीडियो 2020 का है और तुर्किये का है, जहां कोन्या में एक दूध प्लांट के अंदर एक कर्मचारी दूध के टब में नहा रहा था।
फेसबुक यूजर Vishal Bhardwaj (Archive) ने 12 अप्रैल को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”केरल में *थूक जिहाद* के बाद यह नवीनतम घटना है। एक डेयरी मालिक गैर मुस्लिमों को बेचने के लिए दूध को हलाल करने के लिए उससे नहाता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें एशिया नेट न्यूज कॉम पर 8 नवंबर 2020 को अपलोड की गई वायरल दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये अजीब घटना तुर्किये के एक डेयरी सेंटर में घटी. दूध के टब में नहाने का वीडियो वायरल होने के बाद, वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और डेयरी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।”
हमें यह वीडियो 12 नवंबर 2020 को पंजाब केसरी टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड मिला। इस खबर में कहा गया, ‘यह तुर्किये के कोन्या के एंटोनियम प्रांत के डेयरी प्लांट में रिकॉर्ड किया गया है। जहां एक डेयरी प्लांट में दूध के टब में नहाते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो गया और वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिखने वाले और वीडियो बनाने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हमें इस मामले में एक खबर 7 मई 2022 को जागरण डॉट कॉम पर भी प्रकाशित मिली। खबर के अनुसार, यह वीडियो पहले भी पंजाब के वेरका के नाम पर भी वायरल हो चुका है। खबर के अनुसार, “शरारती तत्वों द्वारा तुर्किये में 2020 में बना दूध से नहाने वाले वीडियो को वेरका का बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गंभीरता से लिया है।”
हमने कीवर्ड्स से ढूंढा कि क्या केरल में ऐसी कोई घटना हुई है? हमें ऐसी घटना की कोई खबर नहीं मिली।
अधिक पुष्टि के लिए हमने केरल स्थित फ्रीलांस पत्रकार एमएस प्रशांत से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह घटना केरल की नहीं है और यहाँ ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।
पड़ताल के अंत में हमने उस यूजर की जांच की, जिसने इस वीडियो को गलत दावों के साथ शेयर किया था। हमने पाया कि यूजर जम्मू के रहने वाले हैं और यूजर को लगभग 5 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा झूठा निकला। ये वीडियो केरल मिल्क प्लांट का नहीं है। 2020 का वायरल वीडियो तुर्किये का है, जहां कोन्या में एक दूध प्लांट के अंदर एक कर्मचारी दूध के टब में नहा रहा था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।