Fact Check: एशिया कप 2022 का नहीं है प्रशंसकों के बीच लड़ाई का यह वीडियो, गलत दावा हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में स्टेडियम में लड़ाई करते लोगों के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। वायरल वीडियो साल 2019 का है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स हालिया घटना का बताकर शेयर कर रहे हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Sep 8, 2022 at 04:01 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। एशिया कप 2022 में बुधवार को दुबई स्टेडियम मैच के बाद युद्ध का मैदान बन गया। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच में एकतरफ जहां मैदान पर खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ स्टेडियम में दोनों क्रिकेट टीमों के फैंस आपस में भिड़ गए। इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग स्टेडियम में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह नजारा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के बाद का है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वायरल वीडियो साल 2019 का है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स हालिया घटना का बताकर शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Adv Imran Cheeku ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “अफगानिस्तान और पाक के फैंस आपस में भिड़े….मैच पाक ने जीता दिल अफगानिस्तान ने नसीम शाह बोलिंग के बाद बल्लेबाजी में भी मुज़ाहरा पेश किया।”
पोस्ट का अकाईव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो HSE Murtaza नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 30 जून 2019 को अपलोड मिला। जिसके बाद ये साफ होता है कि यह वीडियो हालिया घटना का नहीं है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट ‘द सन’ की वेबसाइट पर जून 2019 में प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “क्रिकेट विश्व कप के एक मैच के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रशंसक आपस में भिड़ गए थे। कई अन्य न्यूज वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
सर्च के दौरान हमें कई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स पर इससे मिलता-जुलता वीडियो साल 2019 में शेयर मिला।
अतिरिक्त पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने जागरण डॉटकॉम स्पोर्ट्स डेस्क के विप्लव कुमार से संपर्क किया। हमने वायरल वीडियो को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “यह बात सच है कि मैच के बाद अफगानी और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस आपस में भिड़ गए थे। लेकिन यह वीडियो उस लड़ाई का नहीं है। यह वीडियो काफी पुराना है।”
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर Adv Imran Cheeku की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर को 4929 मित्र हैं। यूजर दिल्ली का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में स्टेडियम में लड़ाई करते लोगों के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। वायरल वीडियो साल 2019 का है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स हालिया घटना का बताकर शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : अफगानिस्तान और पाक के फैंस आपस में भिड़े
- Claimed By : Adv Imran Cheeku
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...