Fact Check: भगवान गणेश के चेहरे वाले बच्चे का यह वीडियो AI निर्मित है

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि हाथी के चेहरे वाले बच्चे का यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है।  

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्चे का वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में दिख रहे बच्चे के मुँह पर नाक की जगह एक हाथी की सूंड है और कान भी हाथी की तरह बड़े-बड़े हैं। कुछ यूजर्स इस  वीडियो को असली समझकर इसे गणेश भगवान का अवतार बता ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘भगवाधारी अखिल सिंह – Voice of hindu ‘ (Archive) ने 13 सितम्बर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर किया, जिसमें 2 वीडियो हैं। दोनों में ही हाथी जैसे चेहरे वाले बच्चे को देखा जा सकता है। पोस्ट के ऊपर लिखा है, “बच्चे के रूप में गणेश भगवान ने लिया अवतार साक्षात चमत्कार हुआ।”

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में 2 एंगल हैं। पहले एंगल में एक हाथी के चेहरे जैसे दिखने वाले बच्चे का क्लोस अप है, जिसमें एक महिला का हाथ देखा जा सकता है और दुसरे एंगल में इसका फुल फ्रेम है। कीवर्ड्स के साथ गूगल ओपन सर्च करने पर हमें इस तरह के किसी बच्चे के जन्म की कोई खबर नहीं मिली। हमें इसके AI से बने होने का शक हुआ।

हमने दोनों एंगल के स्क्रीनशॉट लिए और इन्हें एआई जेनरेटेड कंटेंट जांचने वाले टूल हगिंग फेस पर जांचा।

पहले हमने क्लोज अप  वाले स्क्रीनशॉट को जांचा। हगिंग फेस एआई डिटेक्शन टूल ने इसे 99 प्रतिशत AI निर्मित बताया।

इसके बाद हमने फुल फ्रेम वाले स्क्रीनशॉट को जांचा। हगिंग फेस एआई डिटेक्शन टूल ने इसे 100 प्रतिशत AI निर्मित बताया।

इसके बाद हमने इस वीडियो के ऑरिजिन  का पता  लगाने के लिए अपनी जांच को आगे बढ़ाया। हमें यह वीडियो aliaboutine नाम के इंस्टाग्राम पेज पर 8 सितम्बर 2024 को अपलोड मिला। इस अकाउंट पर कई AI निर्मित वीडियो और तस्वीरों को देखा जा सकता है। इंट्रो में यूजर ने खुद को एआई ई आर्टिस्ट बताया है।

इस मामले में ज्यादा पुष्टि के लिए हमने इंस्टाग्राम यूजर aliaboutine से संपर्क किया। जवाब में उन्होंने कहा, “मैं इस बात से बहुत नाराज हूँ कि बिना अनुमति के सोशल मीडिया यूजर मेरे वीडियो का उपयोग कर रहे हैं। यह और भी ज्यादा दुखद है कि उन्होंने इसे कैसे तोड़-मरोड़कर  पेश किया। मैं उन सभी फर्जी पोस्ट को हटाने के लिए हरसंभव  प्रयास कर रहा हूँ, जो मेरी सहमति के बिना मेरे काम का उपयोग कर रहे हैं। मैंने वह वीडियो AI का उपयोग करके बनाया था और मेरा इरादा कभी भी किसी भारतीय देवता से संबंधित कुछ भी बनाने का नहीं था। तस्वीर के साथ लिखे मेरे शीर्षक को देखें: “प्यार से भरी सूंड के साथ प्यारा-सा खुशियों का पिटारा” लेकिन कुछ लोग इसे गलत इरादे के साथ शेयर कर रहे हैं। मेरे पेज पर सब कुछ AI द्वारा बनाया गया है।”

विश्वास न्यूज इससे पहले भी एआई निर्मित तस्वीरों और डीपफेक वीडियो की पड़ताल कर उनकी असलियत सामने ला चुका है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर भगवाधारी अखिल सिंह – Voice of hindu के फेसबुक पर 2800 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि हाथी के चेहरे वाले बच्चे का यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है।  

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट