X
X

Fact Check : धोनी नहीं, दक्षिण अफ्रीका के रग्बी प्लेयर के साथ सेल्फी लेने का है वायरल वीडियो

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो में धोनी नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के रग्बी प्लेयर हैं।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में एक वीडियो है, जिसमें एक क्रिकेट मैच के दौरान एक बॉलर को बैट्समैन के साथ सेल्फी लेते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जिस बैट्समैन के साथ बॉलर सेल्फी ले रहे हैं वे महेंद्र सिंह धोनी हैं।विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो में धोनी नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के रग्बी प्लेयर विक्टर मैटफील्ड हैं। 

क्या है वायरल पोस्ट में?

Bhojpuri Oficeal  (भोजपुरी ऑफिशियल ) नाम के यूजर ने वायरल पोस्ट को 20 दिसंबर को शेयर करते हुए लिखा है, “धोनी के साथ एक सेलफी के लिए लोग क्या कुछ नही करते।”

पड़ताल

पड़ताल शुरू करने के लिए, सबसे पहले हमने वीडियो को ठीक से देखा। वीडियो में एक एंगल पर बैट्समैन की जर्सी पर मैटफील्ड लिखा देखा जा सकता है। साथ ही, बॉलर ने साउथ अफ्रीका की क्रिकेट जर्सी पहनी है। यहां से क्लू लेते हुए हमने ’South African player takes selfie with Matfield’ की-वर्ड्स के साथ ओपन गूगल सर्च किया। हमें इस घटना को लेकर कई खबरें मिलीं।

टाइम्स नाउ की सितंबर 2021 की एक खबर के अनुसार, अनुवादित: “डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। आइये एक नजर डालते हैं जब वह बल्लेबाज के साथ सेल्फी लेने के लिए क्रिकेट मैच के बीच में रुके थे। 2014 में, नेल्सन मंडेला लिगेसी कप के दौरान  एक क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का मुकाबला देश की रग्बी टीम से था। खेल का एक मुख्य आकर्षण वह था जब स्टेन ने अपना रन-अप बीच में ही रोक दिया और सेल्फी लेने के लिए, बल्लेबाजी कर रहे दक्षिण अफ्रीका के रग्बी प्लेयर विक्टर मैटफील्ड,के पास चले गए। बाद में, स्टेन ने सोशल मीडिया पर मैटफील्ड के साथ तस्वीर भी साझा की।” खबर में यह वीडियो भी देखा जा सकता है।

हमें खोजने पर यह सेल्फी डेट स्टेन के ट्विटर अकाउंट पर भी 6 दिसंबर 2014 को अपलोड मिली। साथ में लिखा था “Out in the middle selfie with the big guy!!! @VictorMatfield. Sorry bout that bouncer…”

इसके बाद, हमने गूगल ओपन सर्च करके ढूंढा की क्या ऐसी कोई घटना धोनी के साथ हुई है। हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।

इस मामले में हमने दैनिक जागरण के डिजिटल स्पोर्ट्स हेड अभिषेक निगम से बात की। उन्होंने बताया, “यह वीडियो 2014 का है जब एक स्पेशल मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के रग्बी प्लेयर विक्टर मैटफील्ड बैटिंग कर रहे थे और डेल स्टेन ने बॉलिंग छोड़ के उनके साथ सेल्फी ली थी।”

वायरल तस्वीर को भोजपुरी ऑफिशियल नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर के 5 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो में धोनी नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका के रग्बी प्लेयर हैं।

  • Claim Review : Bhojpuri Oficeal  (भोजपुरी ऑफिशियल ) नाम के यूजर ने वायरल पोस्ट को 20 दिसंबर को शेयर करते हुए लिखा है,
  • Claimed By : FB Page Bhojpuri Oficeal 
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later