X
X

Fact Check : यह वीडियो हाल में हुए एनआईटी श्रीनगर विरोध प्रदर्शन का नहीं, बल्कि नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए धरने का है

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में दावा फर्जी साबित हुआ। असल में यह नूपुर शर्मा के खिलाफ की गई रैली का पुराना वीडियो है।

 नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) श्रीनगर के एक छात्र ने कथित तौर पर इंटरनेट पर इस्लाम से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया, जिसके बाद छिड़ा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को विरोध प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। साथ ही इस वीडियो में एक व्यक्ति को इस्लाम का तिरस्कार करने वालों को धमकी देते भी देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है यह धमकी एनआईटी श्रीनगर के उस छात्र के लिए है और यह प्रदर्शन भी उसी आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। असल में यह नूपुर  शर्मा के खिलाफ की गई रैली का पुराना वीडियो है। इसका हाल के  श्रीनगर एनआईटी विवाद से कोई संबंध नहीं है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर कुमार संदीप ने 30 नवंबर को इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा : ‘हम जिहाद की घोषणा करते हैं, हम हर उस व्यक्ति को मार डालेंगे जो हमारे पैगंबर के खिलाफ बोलने की हिम्मत करेगा- कश्मीर में इस्लामवादी खुलेआम STSJ (मौत की धमकी) के नारे लगा रहे है और एक हिंदू छात्र पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उसे मार डालने की धमकी दे रहे हैं।”

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल की शुरुआत गूगल सर्च से की। हमें पता चला कि 26 नवंबर को एनआईटी श्रीनगर के एक स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया , जिसमें कुछ कंटेंट था, जिससे कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान हुआ। इसके बाद से लोगों का  गुस्सा भड़का और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है।

अब हमें जानना था कि क्या यह वायरल वीडियो इसी मामले से सम्बंधित है। गूगल लेंस के साथ सर्च करने पर हमें यह वीडियो बहुत से सोशल मीडिया पोस्ट्स में 2022 में अपलोड मिला। Voice of Tral नाम के फेसबुक पेज पर यह वीडियो 22 जून 2022 को अपलोड किया गया था और साथ में लिखा था “Peaceful protest held in Downtown Area of District Srinagar over the derogatory remarks made by BJP spokesperson against Prophet Muhammad (पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर जिला श्रीनगर के डाउनटाउन क्षेत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया)”

हमें यह वीडियो इसी डिस्क्रिप्शन के साथ और भी कई पोस्ट्स में मिला।

ढूंढ़ने पर हमें पता चला कि वायरल वीडियो में जिस बीजेपी प्रवक्ता  की बात हो रही थी वे नूपुर शर्मा थीं। बता दें कि 2022 मे नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किये जाने पर मुस्लिम संप्रदाय ने नाराजगी जताई थी।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल के अगले चरण में दैनिक जागरण, कश्मीर के एडिटर नवीन नवाज से बात की। उन्‍होंने हमें जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो 2022 का है। हालांकि,  यह बात सही है कि श्रीनगर एनआईटी में विरोध  प्रदर्शन जारी हैं, मगर यह वीडियो हाल का नहीं है।

पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि फेसबुक यूजर कुमार संदीप को 800 से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर गाजियाबाद का रहने वाला है।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में दावा फर्जी साबित हुआ। असल में यह नूपुर शर्मा के खिलाफ की गई रैली का पुराना वीडियो है।

  • Claim Review : कश्मीर में इस्लामवादी खुलेआम STSJ (मौत की धमकी) के नारे लगा रहे है और एक हिंदू छात्र पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उसे मार डालने की धमकी दे रहे हैं
  • Claimed By : फेसबुक यूजर कुमार संदीप
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later