वायरल वीडियो में शादी समारोह में डांस करता ये शख्स अभिनेता शाहरुख़ खान का हमशक्ल है। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख़ खान के एक हमशक्ल को शादी समारोह में उनके गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे शाहरुख़ खान का असली वीडियो बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। वीडियो में डांस करते दिख रहा ये शख्स अभिनेता शाहरुख खान नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल इब्राहिम कादरी हैं। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर Kanika Kashyap Ji न ने 27 जनवरी को एक वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा : ‘लगभग 500 करोड़ पठान फिल्म पर फूँकने के बाद , अब 60 साल की उम्र में पैसे-पैसे केलिए लोगों की शादियों में नाचते हुए शारुख खान। ‘
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल के माध्यम से वायरल वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले गए। इसके बाद इन्हें गूगल रिवर्स इमेज और गूगल लेंस की मदद से सर्च किया गया। वायरल वीडियो हमें इब्राहिम क़ादरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 12 जुलाई 2022 को अपलोड मिला। वीडियो में डांस करते शख्स को इब्राहिम क़ादरी बताया गया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने इब्राहिम क़ादरी के बारे में गूगल पर सर्च किया। इब्राहिम जूनागढ़, गुजरात के निवासी हैं। इब्राहिम क़ादरी शाहरुख़ खान के अभिनय अंदाज के साथ-साथ उनके पहनावे और हेयरस्टाइल की नकल करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं।
हमने इब्राहिम क़ादरी के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला। हमें यहां कई ऐसे वीडियो मिले, जिसमें इब्राहिम को शाहरुख़ खान की तरह कपडे पहने और उनके गानों पर डांस करते देखा जा सकता है।
पहले भी ऐसे कई बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल को असली अभिनेता का वीडियो समझते हुए सोशल मीडिया वायरल किया जा चुका है। विश्वास न्यूज़ ने इन दावों की पड़ताल की थी। आप हमारी फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हो।
अधिक जानकारी के लिए हमने इब्राहिम क़ादरी के साथ फेसबुक के ज़रिए संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो उनका है। वायरल दावा गलत है।
पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर दिल्ली की रहने वाली है। फेसबुक पर यूजर के 396 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: वायरल वीडियो में शादी समारोह में डांस करता ये शख्स अभिनेता शाहरुख़ खान का हमशक्ल है। वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।