जब विश्वास न्यूज़ ने इस बयान की पड़ताल की तो पाया कि शाहरुख़ खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यह एक फ़र्ज़ी बयान है, जिसे अभिनेता शाहरुख़ खान के नाम से गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर न्यूज़ वेबसाइट जनसत्ता का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। वायरल स्क्रीनशॉट में अभिनेता शाहरुख़ खान की तस्वीर लगी हुई है और उनके हवाले से दिया गया एक कथित बयान शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने कहा है, “आज मैं अगर सुपरस्टार हूं तो सबसे बड़ा वाला थैंक उन हमारे मुस्लिम भाइयों को हैं, जिन्होंने गरीब होने के बाद भी सिर्फ हम खान्स की फिल्में देखी।” विश्वास न्यूज़ कि जांच में वायरल दावा गलत निकला। जब हमने इस बयान की पड़ताल की तो पाया कि शाहरुख़ खान ने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया। यह एक फ़र्ज़ी बयान है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज “शुभ लाभ भाग्य दर्शन” ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में शाहरुख़ खान की फोटो के साथ लिखा है, “आज मैं अगर सुपरस्टार हूं तो सबसे बड़ा वाला थैंक उन हमारे मुस्लिम भाइयों को हैं जिन्होंने गरीब होने के बाद भी सिर्फ हम खान्स की फिल्में देखी”
फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने इस पोस्ट को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जैसा कि वायरल पोस्ट में लिखा हुआ है। हमें ऐसी कई खबरें मिली, जिसमें शाहरुख़ खान ने अपने सभी चाहने वालों को अपनी सफ़लता का श्रेय दिया है।
सर्च में हमें पता चला कि ट्विटर पर जनसत्ता ने भी अपने वेरिफ़ाइड ट्विटर हैंडल से वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट किया है,जिसमें इस खबर को फ़र्ज़ी बताया गया है। ट्वीट में लिखा है, ‘ये जनसत्ता के नाम से कुछ लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, पर बता दें कि यह पूरी तरह फर्जी है। ऐसी कोई खबर जनसत्ता पर नहीं लगी है।’ ट्वीट को यहाँ देखें।
हमने वायरल क्लिप और जनसत्ता की वेबसाइट पर मौजूद अन्य ख़बरों के फॉन्ट की तुलना की। हमने पाया कि दोनों में काफी अंतर है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, मुंबई में एंटरटेनमेंट कवर करने वालीं वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट के लिंक को भी शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है। ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।
विश्वास न्यूज पहले भी वायरल दावे का फैक्ट चेक कर चुका है। पूरा फैक्ट चेक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। उस समय हमने वायरल बयान से जुड़ी पुष्टि के लिए जनसत्ता.कॉम के एडिटर विजय कुमार झा से संपर्क किया था। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, ‘इस तरह की कोई खबर जनसत्ता पर नहीं लगी है। जनसत्ता के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी तस्वीर बना कर इसे शेयर किया जा रहा है। अगर फॉन्ट, फॉर्मेट की तुलना बारीकी से की जाए तो सहज ही यह समझा जा सकता है।”
पड़ताल के अंत में हमने इस फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर शुभ लाभ भाग्य दर्शन की सोशल स्कैनिंग की। हमने पाया कि यूजर आगरा का रहने वाला है। फेसबुक पर यूजर के साढ़े तीन हज़ार फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: जब विश्वास न्यूज़ ने इस बयान की पड़ताल की तो पाया कि शाहरुख़ खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यह एक फ़र्ज़ी बयान है, जिसे अभिनेता शाहरुख़ खान के नाम से गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।