हमने अपनी जांच में पाया कि विराट कोहली के जिस बयान को पहलवानों के समर्थन में दिया गया बयान बताकर शेयर किया जा रहा है, वो 2018 के कठुआ रेप कांड के बाद दिया गया बयान है। जिसमें कोहली ने बलात्कार पीड़िता बच्ची का समर्थन करते हुए आरोपी के पक्ष में खड़े लोगों पर निशाना साधा था।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और पुलिस के साथ महिला पहलवानों के साथ उनकी झड़प के संदर्भ में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक बयान वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि कोहली ने यह बयान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में दिया है। कोहली का यह बयान महिला पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बारे में है।
हमने अपनी जांच में पाया कि विराट कोहली के जिस बयान को पहलवानों के समर्थन में दिया गया बयान बताकर शेयर किया जा रहा है, वो 2018 के कठुआ रेप कांड के बाद दिया गया बयान है। जिसमें कोहली ने बलात्कार पीड़िता बच्ची का समर्थन करते हुए आरोपी के पक्ष में खड़े लोगों पर निशाना साधा था।
फेसबुक यूजर ‘मौर्यवंशी विवेक शाक्य’ ने 1 जून 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बहुत बहुत धन्यवाद किंग- विराट कोहली ने खिलाड़ियों की भावनाओं को समझा और सच का साथ देने का साहस किया विराट कोहली कोई तो क्रिकेटर आया पहलवानों के समर्थन में बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार विराट भाई।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि, क्रिकेट टुडे और इनसाइड स्पोर्ट्स पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल देव और नीरज चोपड़ा ने पहलवानों का समर्थन किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने धोनी और कोहली की चुप्पी पर नाराजगी जाताई।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने विराट कोहली के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमने ट्विटर एडवांस की मदद से ट्विटर को खंगाला, लेकिन हमें वहां पर कोई पोस्ट नहीं मिली। हमने फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी खंगाला। हमें दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।
अब बारी थी वायरल बयान के बारे में सर्च करने की। हमने कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें बयान से जुड़ा विराट कोहली का एक वीडियो न्यूज तक के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 14 अप्रैल 2018 को शेयर किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, “विराट ने कहा था अगर ऐसा कुछ आपके परिवार में किसी के साथ हुआ होता तो क्या आप खड़े तमाशा देखते या आप मदद करते। मेरा बस यही सवाल है। ऐसी चीजें होती हैं, क्योंकि हम खड़े होकर चुपचाप देखते हैं। लोगों को लगता है कि ये सब तो चलतारहता है और ये सही है। एक बच्ची के साथ ये सब हो रहा है और लोग इसे खड़े होकर देख रहे हैं। साथ ही इसका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। ये काफी दुखद और भयानक है। मुझे शर्म आती है, मैं ऐसे समाज का हिस्सा हूं। हम सभी लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है।”
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। विराट कोहली ने पहलवानों के समर्थन को लेकर न ही ऐसा कोई ट्वीट किया है और न ही ऐसा कोई बयान दिया है। हालांकि, उन्होंने यह बयान कुछ साल पहले कठुआ रेप केस को लेकर दिया था।”
पड़ताल के अंत में हमने पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के पेज को स्कैन किया। हमने पाया कि 6 हजार 6 सौ से ज्यादा लोग यूजर को फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर मणिपुर का रहने वाला है और फेसबुक पर अक्टूबर 2019 से सक्रिय है।
निष्कर्ष : हमने अपनी जांच में पाया कि विराट कोहली के जिस बयान को पहलवानों के समर्थन में दिया गया बयान बताकर शेयर किया जा रहा है, वो 2018 के कठुआ रेप कांड के बाद दिया गया बयान है। जिसमें कोहली ने बलात्कार पीड़िता बच्ची का समर्थन करते हुए आरोपी के पक्ष में खड़े लोगों पर निशाना साधा था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।