X
X

Fact Check: कॉस्मिक किरणों के कारण फोन स्विच ऑफ करने के लिए कहने वाली यह पोस्ट फर्जी है

हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। इसरो ने कहा कि पृथ्वी लगातार कॉस्मिक किरणों के संपर्क में आती है, लेकिन वातावरण के चुंबकीय क्षेत्र एक सुरक्षात्मक कवच के रूप में कार्य करते हैं और इन किरणों से हमें कोई हानि नहीं होती।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Aug 23, 2022 at 11:45 AM
  • Updated: Aug 23, 2022 at 11:47 AM

नई दिल्ली विश्वास न्यूज। सोशल मीडिया पर कुछ समय से एक पोस्ट वायरल है, जिसमें कहा गया है, “आज रात 12:30 से 3:30 बजे तक कुछ कॉस्मिक किरणें पृथ्वी को पार करेंगी।” पोस्ट लोगों को इस दौरान “अपने फोन को स्विच ऑफ” रखने की सलाह देती है, क्योंकि यह शरीर के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। हमने अपनी जांच में पाया कि यह दावा झूठा है। इसरो ने साफ किया है कि यह खबर फेक है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

डायन एविला (आर्काइव ) नाम के यूजर ने इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया है: “Tonight at 12:30 to 03:30 make sure to turn off the phone, cellular, tablet, : and put away from your body. Singapore television announced the news. Please tell your family and friends. Tonight at 12:30 to 03:30, our planet will be exposed to very high radiation from Cosmic rays passing close to Earth. So please turn off your cellphones. Do not leave your device close to your body, it can cause you terrible damage. Check Google and NASA BBC News. Send this message to all the people who matter to you.”

अनुवाद: “आज रात 00:30 से 03:30 बजे तक अपने फोन, सेल्युलर, टैबलेट आदि को बंद करना सुनिश्चित करें और अपने शरीर से दूर रखें! सिंगापुर टीवी ने इस खबर की घोषणा की! कृपया अपने परिवार और दोस्तों को बताएं! आज रात 12:30 बजे से 3:30 बजे तक हमारे ग्रह के लिए बहुत अधिक विकिरण होगा! कॉस्मिक किरणें पृथ्वी के करीब से गुजरेंगी, इसलिए कृपया अपना सेल फोन बंद कर दें! अपने डिवाइस को अपने शरीर के पास न छोड़ें, इससे आपको भयानक नुकसान हो सकता है! Google और NASA बीबीसी समाचार देखें! यह संदेश उन सभी लोगों को भेजें जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं! शुक्रिया। “

पड़ताल

इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले पोस्ट को ठीक से पढ़ा। पोस्ट में सिंगापुर टीवी का जिक्र है। हमने जाँच की और पाया कि ऐसा कोई चैनल नहीं है।

कीवर्ड सर्च से ढूंढ़ने पर भी हमें कहीं ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें कॉस्मिक किरणों के धरती से गुजरने की बात कही गयी हो।

अधिक पुष्टि के लिए हमने भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी, इसरो से मेल के ज़रिये संपर्क साधा। हमें जवाब में बताया गया, ” the message appears to be a hoax and there is no credible evidence about such an event. Moreover there is no known connection about the modulation of cosmic rays when mobiles are in use.” अनुवाद “संदेश गलत है। ऐसी घटना के बारे में कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है। इसके अलावा इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि कॉस्मिक किरणें मोबाइल उपयोग में कोई मॉड्यूलेशन कर सकती हैं।”

हमने इस विषय में नासा की वेबसाइट और उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला। हमें कहीं भी फ़ोन के इस्तेमाल को लेकर कोई वॉर्निंग नहीं मिली।।

इस पोस्ट को डायन एविला बसक्विना नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर के लगभग 1000 फेसबुक फ्रेंड्स हैं।

निष्कर्ष: हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। इसरो ने कहा कि पृथ्वी लगातार कॉस्मिक किरणों के संपर्क में आती है, लेकिन वातावरण के चुंबकीय क्षेत्र एक सुरक्षात्मक कवच के रूप में कार्य करते हैं और इन किरणों से हमें कोई हानि नहीं होती।

  • Claim Review : आज रात 12:30 बजे से 3:30 बजे तक हमारे ग्रह के लिए बहुत अधिक विकिरण होगा! कॉस्मिक किरणें पृथ्वी के करीब से गुजरेंगी, इसलिए कृपया अपना सेल फोन बंद कर दें! अपने डिवाइस को अपने शरीर के पास न छोड़ें.
  • Claimed By : Facebook User Diane Avila
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later