Fact Check: अनाथ बच्ची के पुलिस अफसर बनने वाली वायरल पोस्ट फर्जी है

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। फेसबुक पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें 2 तस्वीरों का कोलाज दिखाया है। फोटो में बायीं तरफ एक गरीब बच्ची है और दायीं तरफ एक लेडी पुलिस अफसर को देखा जा सकता है। इस तस्वीर में बंगाली में टेक्स्ट लिखा है जिसका मतलब हिंदी में होता है- ‘अनाथ बच्ची निवेथा पेथुराज आज तमिलनाडु में एक पुलिस अधिकारी हैं।’ असल में यह पोस्ट फर्जी है। फोटो में दायीं तरफ दिख रही महिला एक तमिल एक्ट्रेस हैं और बायीं तरफ दिख रही बच्ची एक पाकिस्तानी है।

Fact Check

इस फोटो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर में लिखे टेक्स्ट का अपने बंगाली ट्रांसलेटर से हिंदी अनुवाद करवाया। इस टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद होता है “सालों की मेहनत के बाद सफलता अर्जित होती है। कल की एक अनाथ बच्ची निवेथा पेथुराज आज तमिलनाडु में एक पुलिस अधिकारी हैं। हम आपको सलाम करते हैं।”

हमने गूगल रिवर्स इमेज कर सर्च किया और पाया कि फोटो में दिख रही पुलिस अधिकारी असल में एक तमिल अभिनेत्री निवेथा पेथुराज हैं। इस्तेमाल हो रही तस्वीर निवेथा की फिल्म Thimiru Pudichavan की है।

फोटो में दिख रही बच्ची की तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमारे हाथ कुछ पाकिस्तानी NGOs की साइट्स लगीं जहाँ इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था।

हमें यह फोटो लंदन के एक फोटोग्राफर Sohail Karmani की वेबसाइट पर भी मिली।

इस तस्वीर को फेसबुक पर Kolkata / Calcutta (City of Joy) नामक पेज द्वारा शेयर किया गया था। इस पेज के कुल 772,716 फॉलोअर्स हैं। हमने इस पेज के कंटेंट का विश्लेषण किया और पाया कि इस पेज पर पोस्ट किया गया ज़्यादातर कंटेंट भ्रामक है। इस पेज के रिव्यू सेक्शन में भी काफी लोगों ने इस पेज के कंटेंट को लेकर शिकायत दर्ज कर रखी है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि शेयर की जा रही पोस्ट गलत है। इस पोस्ट में इस्तेमाल की गयी तस्वीरें और लिखे डिस्क्रिप्शन में कोई समानता नहीं है। फोटो में एक तमिल एक्ट्रेस और एक पाकिस्तानी बच्ची के फोटो को फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

पूरा सच जानें…सब को बताएं

सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट