X
X

Fact Check: रानी मुखर्जी और उनकी बेटी के नाम से वायरल यह तस्वीर एडिटेड है

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर रानी मुखर्जी और उनकी बेटी की नहीं, बल्कि टॉलीवुड एक्ट्रेस मीना और उनकी बेटी नैनीखा की है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्‍लेटफार्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को एक बच्ची के साथ बैठे देखा  जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर रानी मुखर्जी और उनकी बेटी अदीरा की है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर रानी मुखर्जी और उनकी बेटी की नहीं, बल्कि टॉलीवुड एक्ट्रेस मीना और उनकी बेटी नैनीखा की है। वायरल तस्वीर में मीना की तस्वीर को एडिट कर उनके चेहरे पर रानी मुखर्जी का चेहरा लगा दिया गया है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘Bollywood Post’ ने 19 फरवरी को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “कितनी क्यूट लगती है रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा, आदिरा ने पिछले महीने की अपना नौंवा जन्मदिन मनाया है। फिलहाल रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा को एक आदिरा के रूप में ही संतान है।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें यह तस्वीर Kollywood Times (कॉलीवुड  टाइम्स) नाम के ट्विटर हैंडल पर 6 सितम्बर, 2017 को अपलोड मिला। मगर इस तस्वीर में महिला रानी मुखर्जी नहीं, बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री मीना थीं। इस पोस्ट में कैप्शन लिखा था “#Theri Girl #Nainikha celebrating #Onam with her Mom Yesteryear Actress #Meena (#थेरी गर्ल #नैनिखा अपनी मां गुजरे जमाने की अभिनेत्री #मीना के साथ #ओणम मना रही हैं)”

हमें यही तस्वीर Galatta Media नाम के ट्विटर अकाउंट पर 5 सितम्बर  2017 को मिली, यहाँ भी चेहरा अभिनेत्री मीना का था। कैप्शन के अनुसार, तस्वीर में मीना और उनकी बेटी हैं।

एक्ट्रेस मीना और उनकी बेटी की यह तस्वीर वुड्सडेक डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर भी 7 मई 2018 को अपलोड मिली।  

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्‍होंने वायरल पोस्‍ट को फर्जी बताया और कहा कि तस्वीर एक्ट्रेस मीना और उनकी बेटी की है, रानी मुखर्जी और उनकी बेटी की नहीं।

अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर ‘Bollywood Post’ को फेसबुक पर 10 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।  

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर रानी मुखर्जी और उनकी बेटी की नहीं, बल्कि टॉलीवुड एक्ट्रेस मीना और उनकी बेटी नैनीखा की है।

  • Claim Review : रानी मुखर्जी और उनकी बेटी अदीरा
  • Claimed By : फेसबुक यूजर ‘Bollywood Post’
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later