विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि आटे की बोरियां ले जा रही महिलाओं की यह फोटो भारत की नहीं, बल्कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद की है। जिसे अब भारत का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर बोरियां ले जाती दो महिलाओं की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह फोटो भारत की है।
विश्वास न्यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। असल में यह तस्वीर पाकिस्तान के इस्लामाबाद की है, जिसे भारत की बताया जा रहा है। लोग इस्लामाबाद की पुरानी तस्वीर को भारत का बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक पेज हिंदू राष्ट्रीय सेना ने 14 जून 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर किया है और लिखा है,”500 हो या 8500 लाइन में हमेशाताजमहल और लाल किले की मालकिने ही खड़ी रहती है।”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया। गूगल लेंस में फोटो को अपलोड करके सर्च करने पर हमें न्यूज 18 की वेबसाइट पर फोटो से जुड़ी खबर मिली। 10 जनवरी 2023 को प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह पाकिस्तान के इस्लामाबाद की फोटो है। फोटो के कैप्शन के अनुसार, “इस्लामाबाद में सरकार नियंत्रित कीमतों पर गेहूं का आटा खरीदने के बाद महिलाएं गेहूं के आटे की बोरियां ले जा रही हैं।” इस फोटो का क्रेडिट समाचार एजेंसी एएफपी के फोटोग्राफर आमिर कुरैशी को दिया गया है।
सर्च के दौरान हमें डॉन न्यूज के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर वायरल तस्वीर मिली। 10 जनवरी 2023 को शेयर पोस्ट में इसे पाकिस्तान का बताया गया है। पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, “बाजार में आटे की आसमान छूती कीमतों के कारण लोगों को 10 किलो सस्ता आटा खरीदने के लिए घंटों लंबी कतारों में इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है।” पोस्ट में कई अन्य तस्वीरें भी हैं।
पहले भी इस तस्वीर को भारत का बताकर शेयर किया गया था। उस समय हमने फोटो की जांच की थी। हमने पाकिस्तान के आज टीवी के सीनियर प्रोड्यूसर आदिल अली से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था कि यह तस्वीर पाक के इस्लामाबाद शहर की है। इस तस्वीर को कुछ हफ्ते पहले ही खींचा गया है। यह महिलाएं सरकारी दुकानों से आटा लेकर जा रही थीं।”
फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में पोस्ट को शेयर करने वाली फेसबुक पेज को स्कैन किया। हमने पाया कि इस पेज के 375.2K मेंबर हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि आटे की बोरियां ले जा रही महिलाओं की यह फोटो भारत की नहीं, बल्कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद की है। जिसे अब भारत का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।