विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के नाम पर पिच सुखाने की वायरल तस्वीर 2020 के भारत बनाम श्रीलंका मैच की है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के बाद सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें हेयर ड्रायर की मदद से पिच को सुखाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को हालिया बताकर वायरल कर रहे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में हुए भारत बनाम आस्ट्रेलिया मैच से जोड़कर इस तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि जनवरी 2020 की गुवाहाटी की पुरानी तस्वीर को अब भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल तस्वीर का नागपुर में हुए मैच से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर राणा गुलरेज अहमद ने 23 सितंबर को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए अंग्रेजी में लिखा : ‘World’s richest cricket board #BCCI #indvsaus’
इस तस्वीर के साथ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा हैशटैग इस्तेमाल किया गया।
फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट के कंटेंट को यहां हूबहू लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले हेयर ड्रायर से पिच को सुखाती हुई तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड किया। सर्च से ओरिजनल तस्वीर हमें द क्विंट की वेबसाइट पर मौजूद एक पुरानी खबर में मिली। 6 जनवरी 2020 को पब्लिश इस खबर में बताया गया कि गुवाहाटी में भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान गीली पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर की मदद ली गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
सर्च के दौरान यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस वीडियो को 6 जून 2020 को अपलोड किया गया। इसमें बताया गया कि गुवाहाटी में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान पानी गिरने के कारण पिच गीली हो गई थी। इसे सुखाने के लिए वैक्यूम क्लिनर, हेयर ड्रायर और प्रेस से पिच सुखाने की कोशिश की गई।
सर्च के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक के ट्विटर हैंडल पर एक पुरानी पोस्ट मिली। 6 जनवरी 2020 की पोस्ट में दो तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए बताया गया कि भारत और श्रीलंका के बीच मैच में गुवाहाटी में हेयर ड्रायर और स्टीम आयरन भी पिच को नहीं सुखा पाए।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर का नागपुर में हुए मैच से कोई संबंध नहीं है। यह गुवाहाटी की पुरानी तस्वीर है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के नाम पर पिच सुखाने की वायरल तस्वीर 2020 के भारत बनाम श्रीलंका मैच की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।