Fact Check: अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लिए यह तस्वीर एडिटेड है

विश्वास न्यूज़ ने वायरल तस्वीर की पड़ताल में पाया कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लिए यह तस्वीर एडिटेड है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज) क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अंतर्गत 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त दी। अब इस मैच को लेकर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पकड़े देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान को हराने के बाद राशिद खान ने भारतीय ध्वज लहराया।

विश्वास न्यूज ने जब इस पोस्ट की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में राशिद खान के हाथ में कुछ नहीं था।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ‘मै हिन्दू हूँ’ ने वायरल तस्वीर को 24 अक्टूबर को अपलोड करते हुए लिखा, ‘कल रात अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियो ने भारत का झंडा उठा कर पूरे मेदन में चकर लगाए और भारत के लोगो का धन्यवाद किया।”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिये सर्च किया। सर्च में हमें हूबहू यही तस्वीर ईएसपीएन क्रिक इन्फो डॉट कॉम पर मिली। मगर इस तस्वीर में राशिद के हाथ में कोई झंडा नहीं था। तस्वीर के साथ में लिखा था, “Afghanistan’s win over Pakistan has Rashid Khan Oct 23, 2023•ICC/Getty Images (अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत में राशिद खान का योगदान 23 अक्टूबर, 2023•ICC/ गेट्टी इमेजेज)”

हमें यह तस्वीर और भी कई न्यूज वेबसाइटों पर मिली। मगर किसी भी तस्वीर में राशिद खान के हाथ में कोई झंडा नहीं था। सभी तस्वीरों में उनका हाथ खाली था।

हमने इस विषय में स्पोर्ट्स एक्सपर्ट और ईएसपीएन के कमेंटेटर सैयद हुसैन से संपर्क साधा। उन्होंने कहा, “यह तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर आप ईएसपीएन क्रिक इन्फो डॉट कॉम पर देख सकते हैं।

आप नीचे दिए गए कोलाज में असली और नकली तस्वीर में अंतर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान के पाकिस्तानी टीम को 8 विकेट से हरा कर करारी शिकस्त दी थी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था।

अब बारी थी इस पोस्ट को फर्जी दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर मै ‘हिन्दू हूँ’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर को लगभग 27000 लोग फॉलो करते हैं और वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने वायरल तस्वीर की पड़ताल में पाया कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लिए यह तस्वीर एडिटेड है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट