X
X

Fact Check: फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए फुटबॉल प्रशंसकों की यह तस्वीर AI से बनाई गई है

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए फुटबॉल प्रशंसकों की यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद से बनाई गई है।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Oct 26, 2023 at 01:23 PM
  • Updated: Nov 21, 2023 at 07:56 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि स्पेनिश पेशेवर फुटबॉल क्लब एटलेटिको डी मैड्रिड के प्रशंसकों ने इजरायल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में एक विशाल फिलिस्तीनी झंडा लहराया।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल हो रही तस्वीर असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स की मदद से बनाई गई है।  

क्या है वायरल?

फेसबुक पेज ‘News Arabia (न्यूज अरेबिया) ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को 19 अक्टूबर को शेयर करते हुए लिखा है, “सामने आया एक और समर्थन।”

कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

पड़ताल के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि यह तस्वीर फेसबुक के साथ साथ ‘X‘ पर भी काफी वायरल है । मगर इन X पोस्ट पर हमें एक लेबल लगा हुआ मिला, जिसमें लिखा था, “यह फोटो AI जेनरेटेड है,इसलिए अगर आप जूम इन करना शुरू करेंगे तो तस्वीर में बहुत सी खामियां देखी जा सकती हैं।।” 

तस्वीर को करीब से देखने पर हमें यह कमियां नजर भी आयीं। किसी इंसान का सिर गायब है तो किसी का सिर शरीर से कटा हुआ सा दिख रहा है। किसी का हाथ बेहद लम्बा और पतला है तो किसी का हद से अधिक मोटा। 

इसके बाद हमने इस तस्वीर को एआई-डिटेक्टर वेबसाइट हगिंग फेस पर जांचा।  यहाँ इसे 90 प्रतिशत एआई-जनरेटेड बताया गया।

एआई-डिटेक्टर वेबसाइट एआई और नॉट पर भी इसे 85 प्रतिशत एआई-जनरेटेड बताया गया।

वायरल तस्वीर को लेकर हमने एआई एक्सपर्ट अभिजीत पराशर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई तस्वीर है। तस्वीर में भीड़ को करीब से देखने पर साफ दिख रहा है कि इसमें कई कमियां हैं। ऐसा ज्यादातर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तस्वीरों में देखने को मिलता है।”

वायरल तस्वीर को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर News Arabia को फेसबुक पर 3 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। पेज के डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह एक न्यूज पेज है। डिस्क्रिप्शन में लिखा है “अरब देशों की खबर हिंदी में उपलब्ध कराने वाला एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल।”

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए फुटबॉल प्रशंसकों की यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद से बनाई गई है।

  • Claim Review : फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में एक विशाल फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया.
  • Claimed By : Facebook page ‘News Arabia
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later