विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत निकला। विश्वास न्यूज़ ने जब वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो 2020 का है, जब सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के घर में थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। मशहूर टीवी अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितम्बर को मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी अचानक मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपनी माँ से गले मिलते हुए नज़र आ रहे हैं और बाकि कंटेस्टेंट्स से भी अपनी माँ को मिला रहे हैं। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु से पहले का आखिरी वीडियो है। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत निकला। विश्वास न्यूज़ ने जब वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो 2020 का है, जब सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में घर के अंदर थे और उनकी माँ उनसे मिलने आई थी ।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पेज Desi Fun ने सिद्धार्थ शुक्ला का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”एक्टर और बिग बॉस13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो RIP #sidharthshukla”
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने इस वीडियो को InVID टूल में डाला और इसके की-फ्रेम्स निकाले, फिर इन की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो Fifafooz नाम के यूट्यूब चैनल पर 17 जनवरी 2020 को अपलोडेड मिला। डिस्क्रिप्शन के अनुसार, माँ को देख सिद्धार्थ शुक्ला हो गए इमोशनल , रश्मि भी हुई इमोशनल । पूरी वीडियो यहाँ देखें।
indiatimes.com की 16 जनवरी 2020 को पब्लिश एक खबर में इस वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था। खबर के अनुसार, “सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता की घर में एंट्री; रश्मि देसाई से बात” पूरी खबर यहाँ देखे।
हमें यह वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टाग्राम पर भी 18 जनवरी 2020 को अपलोडेड मिला। डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था कि #BB13 घर में 110 दिनों के बाद हमारी पसंदीदा मां-बेटे की जोड़ी का सबसे भावनात्मक पुनर्मिलन! भावनाओं और प्योर लव से भरा हुआ। वीडियो को यहाँ देखें। यहाँ पर हमें सिद्धार्थ शुक्ला का 24 अगस्त 2021 को शेयर किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को थैंक यू किया था।
विश्वास न्यूज ने वायरल हो रही पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट कवर करने वाली प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट, स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया कि ये पोस्ट गलत है। यह वीडियो बिग बॉस का है।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु 2 सितम्बर को मुंबई में हुई थी।
अब बारी थी इस पोस्ट को फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक पेज Desi Fun की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि इस पेज को 54,113 लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 30 दिसंबर 2017 को बनाया गया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत निकला। विश्वास न्यूज़ ने जब वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो 2020 का है, जब सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के घर में थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।