Fact Check: फिल्म में मेसी का किरदार निभाने वाले बच्चे की तस्वीर को असली फुटबॉल स्टार के बचपन की तस्वीर समझ शेयर कर रहे हैं लोग

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह तस्वीर मेसी की नहीं, बल्कि एक फिल्म में मेसी का किरदार निभाने वाले बच्चे की है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़): सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में एक व्यक्ति को एक बच्चे को पकड़े देखा जा सकता है। तस्वीर में यह व्यक्ति बच्चे को रोकता हुआ नज़र आ रहा है, जबकि बच्चा उससे छूटकर भागने को उत्सुक लग रहा है। इस तस्वीर को शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि यह फुटबॉल स्टार मेसी की बचपन की तस्वीर है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह तस्वीर मेसी की नहीं, बल्कि एक फिल्म में मेसी का किरदार निभाने वाले बच्चे की है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Leo Messi and Neymar The king of football ने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा: “Let me change the history of football” जिसका हिंदी अनुवाद होता है, ”मुझे फुटबॉल का इतिहास बदलने दो।” तस्वीर में अंदर लिखा है- मेसी।
यहां पोस्ट और उसके आर्काइव लिंक को यहाँ देखें।

पड़ताल:


विश्वास न्यूज ने इस इमेज को गूगल रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया। हमें यह तस्वीर trollfootball.me पर मिली। यहाँ जानकारी दी गयी थी कि यह बच्चा मेसी पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म में मेसी के बचपन का किरदार अदा करेगा।

यहाँ से हिंट लेते हुए हमने इस तस्वीर को ‘डॉक्युमेंट्री, चाइल्ड प्लेइंग मेस्सी चाइल्डहुड’ जैसे कीवर्ड्स के साथ खोजा। हमें ये तस्वीर benditofutbol.com पर मिली। यहां तस्वीर के साथ लिखा था “अनुवाद: जुआन इग्नासियो मार्टिनेज लियोनेल मेसी के बचपन की भूमिका निभाते हुए।

हमने ढूंढा तो हमें जुआन इग्नासियो मार्टिनेज के मेसी के बचपन के किरदार निभाने को लेकर कई खबरें मिलीं।

जुआन इग्नासियो मार्टिनेज के इंस्टाग्राम पर भी इस फिल्म के कई न्यूज़ कवरेज की तस्वीरें थीं।

हमें इस फिल्म को लेकर 2014 में जुआन इग्नासियो मार्टिनेज का एक इंटरव्यू भी यूट्यूब पर मिला।

ढूंढ़ने पर हमें फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की बचपन की कई तस्वीरें मिलीं, जो वायरल तस्वीर से थोड़ी अलग थीं।

हमने इस विषय में खेल पत्रकार विप्लव कुमार से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीर, 2014 में आयी फिल्म में मेस्सी का किरदार निभाने वाले बच्चे की है, मेसी की असली तस्वीर नहीं।

पड़ताल के आखिरी चरण में विश्वास न्यूज ने इस दावे को शेयर करने वाले यूजर Leo Messi and Neymar The king of football के सोशल बैकग्राउंड की जांच की। इस पेज के 36K फ़ॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह तस्वीर मेसी की नहीं, बल्कि एक फिल्म में मेसी का किरदार निभाने वाले बच्चे की है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट