विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। करनाल के डॉ मनोज बिल्कुल स्वस्थ है। वह इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं है। भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
नईदिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक इन दिनों दो तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। पहली तस्वीर में एक शख्स अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ नजर आ रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में शख्स गोबर खाता हुआ नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह करनाल के एमबीबीएस डॉक्टर मनोज मित्तल है, जो कि कुछ समय पहले लोगों को गोमूत्र और गोबर खाने की सलाह दे रहे थे। अब गोबर खाने की वजह से उनके लंग्स में इन्फेक्शन हो गया है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। करनाल के डॉ मनोज मित्तल बिल्कुल स्वस्थ है। वह इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं है। भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्विटर यूजर Azhar Shaikh ने वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि करनाल का एमबीबीएस डॉक्टर जो दूसरों को गोबर खाने की सलाह देता था खुद गोबर खा खा कर पेट में इन्फेक्शन कर बैठा पहुंचा मेडिकल।
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखें। फेसबुक पर भी यूजर्स इस दावे को शेयर कर रहे हैं।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें असली तस्वीर GoFundMe नामक एक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर साल 2017 की है। तस्वीर में नजर आ रहे शख्स का नाम बिधान थापा है और वह नेपाल का रहने वाला था। बिधान साल 2016 में अपनी पत्नी के साथ यूएस में इलाज कराने के लिए गए थे, वहां पर उनका निधन हो गया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने डॉ. मनोज मित्तल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। लोग मेरे बारे में भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं। मैं लोगों को जागरूक करने के लिए रोजाना शाम को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आ रहा हूं। मैं और मेरी पत्नी गोमूत्र और गोबर का औषधि के रूप में सेवन कर रहे हैं। जिन लोगों को ये पसंद नहीं है, वो मेरे बारे में नकारात्मक प्रचार और प्रसार कर रहे हैं। मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अपने क्लिनिक पर काम कर रहा हूं। उन्होंने हमारे साथ अपनी कई हालिया तस्वीरों को भी शेयर किया।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर Azhar Shaikh की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर को ट्विटर पर एक हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और Azhar Shaikh जून 2021 से ट्विटर पर सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। करनाल के डॉ मनोज बिल्कुल स्वस्थ है। वह इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं है। भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।