Fact Check: कोझिकोड विमान हादसे में मृत पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे को लेकर यह वायरल वीडियो फेक है
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा (सेवानिवृत्त) हैं, कैप्टन दीपक वसंत साठे नहीं।
- By: Team Vishvas
- Published: Aug 10, 2020 at 02:35 PM
- Updated: Aug 30, 2020 at 01:53 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़): बीते दिनों केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसल गया था। इस विमान हादसे में पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे समेत अठारह लोगों की मौत की खबर आयी।
इसके तुरंत बाद, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें कहा गया था – “विमान दुर्घटना में कल मारे गए कैप्टन दीपक वसंत साठे का खूबसूरत गीत, अपने स्वयं के जीवन की परवाह न करते हुए और अधिक से अधिक जीवन बचाने की पूरी कोशिश की। हार्दिक संवेदना 🙏🏻 🙏🏻”। हालांकि, विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा (सेवानिवृत्त) हैं, कैप्टन दीपक वसंत साठे नहीं।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को हिंदी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ के लोकप्रिय गीत ‘घर से निकलते ही’ को गाते सुना जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ क्लेम में लिखा है “Beautiful song by Capt. Deepak Vasant Sathe who died yesterday in the plane crash ,
sparing his own life and tried his best to save as much life as possible. Heartly Condolence 🙏🏻 🇮🇳”
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि हिंदी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ के गीत ‘घर से निकलते ही’ को गाते व्यक्ति कैप्टन दीपक वसंत साठे हैं। Vishvas News ने अपनी जांच शुरू करने के लिए इस वीडियो को InVID टूल पर डाला और इसके कीफ्रेम्स निकाले। अब हमने इन कीफ्रेम्स को Google रिवर्स इमेज पर खोजे। हमें यह वीडियो Vice Admiral Girish Luthra Retd यूट्यूब पेज पर अपलोडेड मिला। वीडियो के अनुसार, गाना गाते व्यक्ति भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा हैं, जिन्होंने स्वर्ण जयंती समारोह में यह गीत गाया था।
सिटिजन 4 फोर्सेस (Citizen 4 Forces) नाम के ट्विटर पेज ने भी इस वीडियो को 9 मार्च 2019 को अपलोड करते हुए लिखा “Vice Admiral Girish Luthra (Retd), Former CIC Western Command. Singing “Ghar SE nikalte hi” at the Golden Jubilee celebrations of Western Naval Command of Indian Navy. Waooo it is. Astounding Admiral Sir. @indiannavy.”
हमें अपनी पड़ताल में 15 मार्च, 2019 को पब्लिश्ड नवभारत टाइम्स की एक खबर भी मिली। जिसमें बताया गया था कि सेवानिवृत्त नौसेना प्रमुख गिरीश लूथरा ने स्वर्ण जयंती समारोह में अपने सैनिकों के लिए ‘घर से निकलते ही’ गाना गाया था।
इस विषय में ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल से इस वीडियो के संबंध में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा, वायरल दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे अधिकारी भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा (सेवानिवृत्त) हैं, जबकि कैप्टन साठे भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं।”
इस वीडियो को Rekha Shivhare Ahluwalia नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर के फेसबुक पर कुल 156 फ्रेंड्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा (सेवानिवृत्त) हैं, कैप्टन दीपक वसंत साठे नहीं।
- Claim Review : Beautiful song by Capt. Deepak Vasant Sathe who died yesterday in the plane crash , sparing his own life and tried his best to save as much life as possible. Heartly Condolence
- Claimed By : Rekha Shivhare Ahluwalia
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...