X
X

Fact Check: फोटो को पेंटिंग बता कर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है भ्रम

विश्वास न्यूज़ की टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि दावा गलत है। यह असल में एक फोटो है, कोई पेंटिंग नहीं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़) सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक महिला और उसकी गोद में एक बच्चे को देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह कोई फोटो नहीं, बल्कि एक पेंटिंग है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह असल में एक फोटो है, कोई पेंटिंग नहीं।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Gita Chary ने इस पोस्ट को शेयर किया, जिसके ऊपर लिखा था “This is not a photo. It’s a wonderful painting by Artist, Ravi Verma !!”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

पड़ताल

विश्वास न्यूज़ ने इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर Nagendra Mayya Photography नाम के एक फेसबुक पेज पर 30 अगस्त 2021 को अपलोडेड मिली। कैप्शन में लिखा था “May the festival of Janmashtami bring lot of happiness Keep doing good karma”

हमें यह तस्वीर इसी पेज के इंस्टाग्राम अकाउंट nmclicks पर भी मिली।

इस फेसबुक पेज के अबाउट अस सेक्शन के अनुसार यह एक फोटोग्राफी पेज है। यहाँ लिखा था “We specialize in themed or creative candid wedding, family, newborn, travel, birthday party, couple and baby photo shoot.”

हमने इस विषय में इस पेज की एडमिन जननी से फ़ोन पर संपर्क साधा। उन्होंने कन्फर्म किया कि वायरल दावा गलत है। उन्होंने हमें बताया कि असल में यह एक फोटो है, जिसे उन्ही की टीम ने खींचा था।”

फेक पोस्ट को शेयर करने वाली यूजर Gita Chary पेज रेडियो तराना की सोशल स्कैनिंग करने पर हमने पाया कि यूजर कनाडा में रहती है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि दावा गलत है। यह असल में एक फोटो है, कोई पेंटिंग नहीं।

  • Claim Review : This is not a photo. It’s a wonderful painting by Artist, Ravi Verma !!
  • Claimed By : Gita Chary
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later