Fact Check: AI निर्मित तस्वीर को असली समझ शेयर कर रहे हैं लोग
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह एआई निर्मित तस्वीर है, जिसे यूजर्स सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Apr 23, 2024 at 05:29 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पुलिसकर्मियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक ओर पुलिसकर्मी हैं और दूसरी और गरीब जनता है। तस्वीर में पुलिसकर्मी और गरीबों के सामने खाना रखा है। लोग इस तस्वीर को असली समझ कर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह एआई निर्मित तस्वीर है, जिसे यूजर्स सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘Anand Birat Trust‘ (आर्काइव लिंक) ने तस्वीर को शेयर किया है और साथ में लिखा है “गरीब के दुश्मन हो तो लाइक मत करना ” ।
पड़ताल
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गौर से देखा। तस्वीर को गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें आगे के 2-3 लोगों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति का चेहरा पूरी तरह बना हुआ नहीं है। सबमें कोई न कोई कमी है। तस्वीर में पीछे की तरफ खड़े हुए सभी लोग एक जैसे दिख रहे हैं।
एआई डिटेक्शन वेबसाइट illuminarty (इल्युमिनार्टी) के अनुसार, यह तस्वीर 95 फीसदी एआई निर्मित है।
तस्वीरों को चेक करने वाले एक दूसरे टूल एआई और नॉट पर भी इस तस्वीर को एआई से बना बताया गया।
हमने इस विषय में एआई विशेषज्ञ अजहर माकवे से बात की। उन्होंने बताया कि यह एआई से बनी तस्वीर है और एक सिंपल से प्रॉम्प्ट से ऐसी तस्वीरें बनाई जा सकती हैं।
इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Anand Birat Trust (आनंद बिराट ट्रस्ट) के करीब 20 हजार फॉलोअर्स हैं।
विश्वास न्यूज ने इससे पहले भी एआई निर्मित तस्वीरों और डीपफेक वीडियो की पड़ताल की है। पूर्व के फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह एआई निर्मित तस्वीर है, जिसे यूजर्स सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : गरीबों को खाना खिलाते पुलिसकर्मियों की असली तस्वीर
- Claimed By : फेसबुक यूजर ‘Anand Birat Trust‘
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...