X
X

Fact Check: यह तस्वीर आमिर खान की अगली फिल्म का पोस्टर नहीं, AI से बनाई गई काल्पनिक तस्वीर है

हालिया फिल्म ओपनहाइमर के कलाकारों के बॉलीवुड स्टारकास्ट की काल्पनिक और एआई टूल की मदद से बनाई गई तस्वीरों को आमिर खान की अगली फिल्म के पोस्टर से जोड़कर फेक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर आमिर खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आमिर खान की अगली फिल्म में उनके किरदार का दृश्य है, जो लाला अमरनाथ की बायोपिक है। वायरल तस्वीर में आमिर खान यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर आमिर खान की किसी आगामी फिल्म के किरदार का नहीं है, बल्कि एआई टूल की मदद से बनाई गई है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एआई टूल की मदद से बनाई गई तस्वीरों को भ्रामक और फेक दावे के साथ शेयर किया जाता रहा है। ऐसी कई वायरल तस्वीरों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की AI-चेक सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Buzz Makers Kerala’ ने वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “Aamir Khan Next Movie Update is here Biopic on Lala amarnath With Rajkumar Hirani.
Rolling Next Year.” (“आमिर खान की अगली मूवी अपडेट यहां है। लाला अमरनाथ पर बनी बायोपिक, जिसे राजकुमार हिरानी बना रहे हैं, वह अगले साल रिलीज हो रही है।”)

कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इन अटकलों का जिक्र है कि निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी और आमिर खान एक बार फिर से एक बायोपिक को लेकर साथ आ रहे हैं।

पांच जुलाई 2023 की जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, “अगर बात पक्की है कि हिरानी और आमिर बायोपिक के लिए तैयार हैं, तो संभावना यही है कि यह योजना भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी लाला अमरनाथ की कहानी है।”

हालांकि, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें दावे के साथ इस बात का जिक्र हो कि आमिर खान राजकुमार हिरानी की अगली बायोपिक में लाला अमरनाथ की भूमिका निभाएंगे। वायरल तस्वीर के ऑरिजिनल स्रोत को ढूंढने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली।

सर्च में हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर एक अगस्त 2023 की प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, “एक एआई कलाकार ने यह कल्पना करते हुए कि अगर फिल्म बॉलीवुड में बनाई गई तो ओपेनहाइमर की स्टार कास्ट कैसी दिखेगी, कई तस्वीरें बनाईं।”

इंडिया टुडे की वेबसाइट पर एक अगस्त 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट।

सर्च में हमें इंस्टाग्राम पर इस आर्टिस्ट की प्रोफाइल भी मिली, जिसमें हमें आमिर खान समेत अन्य बॉलीवुड कलाकारों की तस्वीर मिली, जो अलग-अलग स्टारकास्ट में नजर आ रहे हैं। लेस्ली ग्रोव्स के किरदार में आमिर खान की कल्पना करते हुए इस तस्वीर को क्रिएट किया गया है।

wild.trance इंस्टाग्राम यूजर की प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीर, जिसे एआई की मदद से क्रिएट किया गया है। यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को डिजिटल क्रिएटर बताया है।

इस प्रोफाइल पर हमें अन्य अलग-अलग कलाकारों की एआई टूल की मदद से बनाई गई तस्वीरें भी मिलीं। हाल ही में क्रिस्टोफर नोलन निर्देशित फिल्म ओपनहाइमर रिलीज हुई थी, जो जे रॉबर्ट ओपनहाइमर पर आधारित थी। एआई आर्टिस्ट ने बॉलीवुड एक्टर्स के इस फिल्म के भिन्न-भिन्न किरदारों में होने की कल्पना करते हुए इन तस्वीरों को क्रिएट किया था, जिसमें फिल्म के अहम किरदार जनरल लेस्ली ग्रोव्स की भूमिका में आमिर खान को रखा गया था।

ऑरिजिनल फिल्म में मैट डैमन ने यह भूमिका निभाई थी।

एआई टूल की मदद से बनाई गई तस्वीरों की जांच करने वाले टूल की मदद से हमने इस तस्वीर को चेक किया। जांच के नतीजों के मुताबिक, इस तस्वीर के एआई से बनाए जाने की संभावना 70 फीसदी से अधिक है।

AI से बने तस्वीर की जांच करने वाले टूल पर आया परिणाम।

स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीर एआई टूल की मदद से बनाई गई है। वायरल तस्वीर को लेकर हमने एआई एक्सपर्ट अभिजीत पराशर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह एआई की मदद से बनाई गई तस्वीर है। हाल ही में आई फिल्म ओपनहाइमर में लेस्ली ग्रोव्स का अहम किरदार था, जिसे मैट डैमन ने निभाया था। इसी किरदार में आमिर खान को रखते हुए यह काल्पनिक तस्वीर बनाई गई है।”

वायरल तस्वीर को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब एक हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: हालिया फिल्म ओपनहाइमर के कलाकारों के बॉलीवुड स्टारकास्ट की काल्पनिक और एआई टूल की मदद से बनाई गई तस्वीरों को आमिर खान की अगली फिल्म के पोस्टर से जोड़कर फेक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : आमिर खान की अगली मूवी का पोस्टर।
  • Claimed By : FB User-Buzz Makers Kerala
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later