वायरल पोस्ट फर्जी है। वायरल पोस्ट में दिख रहा सीन बुक डोनेशन फेस्टिवल का नहीं, बल्कि 2016 में टोरंटो में हुए Nuit Blanche आर्ट फेस्टिवल के दौरान बनाये गए एक आर्ट इंस्टॉलेशन है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में एक सड़क पर बिछी किताबों का ढेर देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा हैं कि यह कनाडा के टोरंटो का दृश्य है, जहाँ हर वर्ष एक बुक डोनेशन फेस्टिवल होता है और लोग इतनी किताबें दान देते हैं कि सड़कें भर जाती है।
Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। वायरल पोस्ट में दिख रहा सीन किसी बुक डोनेशन फेस्टिवल का नहीं, बल्कि 2016 में टोरंटो में हुए Nuit Blanche आर्ट फेस्टिवल के दौरान बनाये गए एक आर्ट इंस्टॉलेशन का है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
Vishal Kumar नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा “In Toronto, Canada, there is a festival where a street is transformed into a river of donated books & anyone gets any book they want…”
Thinking Minds नाम के एक फेसबुक पेज ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा “In Toronto every year is celebrated a festival that transforms a street into a river of donated books. Everyone can select a book and take it “
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ और यहाँ देखें।
पड़ताल
पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर dailymail.co.uk पर 3 नवंबर 2016 को प्रकाशित एक खबर में मिली। खबर के अनुसार, (अनुवादित) “टोरंटो की एक सड़क किताबों की नदी में बदल दिया गया, जब एक वार्षिक कला उत्सव के दौरान 10,000 से ज़्यादा किताबों को सड़क पर एक आर्ट इंस्टॉलेशन के रूप में बिछा दिया गया था। स्पेन के गुमनाम कलाकारों के एक समूह, लुज़ेन्थ्रुपस ने 50 वॉलेंटियर्स की मदद से नट ब्लैंच टोरंटो 2016 त्योहार के दौरान इस आर्ट इंस्टॉलेशन को बनाया था। साल्वेशन आर्मी द्वारा दान की गई पुस्तकों का उपयोग करते हुए, इस आर्ट इंस्टॉलेशन को बनाने में 12 दिनों का समय लगा।”
4 Nov 2016 को metro.co.uk में प्रकाशित एक खबर में भी इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। खबर के अनुसार, यह तस्वीर एक आर्ट इंस्टॉलेशन की है, जिसे नट ब्लैंच टोरंटो 2016 फेस्टिवल के दौरान बनाया गया था। खबर के अनुसार, इस आर्ट इंस्टॉलेशन का नाम था Literature Vs Traffic.
Vishvas News ने पुष्टि के लिए पंजाबी जागरण के कनाडा संवाददाता कमलजीत बुट्टर से संपर्क साधा। उन्होंने कहा, “यह तस्वीर 2016 में टोरंटो के एक आर्ट फेस्टिवल के दौरान बने एक आर्ट इंस्टॉलेशन की है। टोरंटो में कई बुक डोनेशन कैम्प्स लगते हैं, मगर कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं आयी है, जिसमें दान की गयी किताबों से सड़क पर ढेर जमा हो गए हों।”
विश्वास न्यूज़ द्वारा इस आर्टिकल को प्रकाशित किये जाने के बाद Thinking Minds फेसबुक पेज ने अपने पोस्ट में आवश्यक सुधार किया और विश्वास न्यूज़ को इस बारे में अवगत कराया।
वायरल पोस्ट को साझा करने वाले पेज Thinking Minds के प्रोफ़ाइल की सोशल स्कैनिंग से पता चला है कि पेज के 8,305,101 फ़ॉलोअर्स हैं।
डिस्क्लेमर: विश्वास न्यूज़ द्वारा इस आर्टिकल को प्रकाशित किये जाने के बाद Thinking Minds फेसबुक पेज ने अपने पोस्ट में आवश्यक सुधार किया और विश्वास न्यूज़ को इस बारे में अवगत कराया।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट फर्जी है। वायरल पोस्ट में दिख रहा सीन बुक डोनेशन फेस्टिवल का नहीं, बल्कि 2016 में टोरंटो में हुए Nuit Blanche आर्ट फेस्टिवल के दौरान बनाये गए एक आर्ट इंस्टॉलेशन है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।