वायरल पोस्ट फर्जी है। यह लंदन एयरपोर्ट पर चाय की दुकान नहीं है। यह केरल में कोच्चि के लुलु इंटरनेशनल मॉल में स्थापित एक अस्थायी चाय स्टॉल की तस्वीर है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक झोंपड़ी में बनी चाय की दुकान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि एक तमिल व्यक्ति ने लंदन एयरपोर्ट पर इस चाय के स्टॉल को स्थापित किया है। हमने पाया कि यह दावा 2016 से इस दावे के साथ वायरल है।
Vishvas News की जांच में किया गया दावा फर्जी साबित हुआ। यह तस्वीर केरल के कोच्चि के लुलु इंटरनेशनल मॉल की है।
क्या हो रहा है वायरल
एक झोंपड़ी में बनी चाय की दुकान की तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक यूजर Divyators ने तमिल में लिखा, “வாவ் வேற லெவல் 👌🔥❤️லண்டன் ஏர்போர்ட்டில் நம்ம ஊரு பாணியில் டீக்கடை போட்ட நம்ம தமிழனின் துணிவு…..” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “लंदन हवाई अड्डे पर तमिलनाडु शैली की चाय की स्टॉल।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस तस्वीर के मूल स्रोत तब पहुँचने के लिए हमने Google रिवर्स इमेज सर्च टूल का उपयोग करके इस तस्वीर की खोज की। हमें 12 मार्च 2016 को किये गए एक ट्वीट में यह तस्वीर मिली, जहाँ इसे केरल के कोच्चि के लुलु मॉल के अंदर का बताया गया था।
पुष्टि के लिए हमने लुलु इंटरनेशनल मॉल, कोच्चि से संपर्क किया। एक एडमिन अधिकारी द्वारा हमें बताया गया “यह हमारे मॉल में एक अस्थायी चाय की दुकान की एक पुरानी तस्वीर है। हम अपने सुपर बाजारों में साल में एक बार ऐसे दिलचस्प सेट अप लगाते हैं।”
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग से पता चला कि वह चांगी, सिंगापुर की रहने वाली हैं और फेसबुक पर उनके 5,962 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट फर्जी है। यह लंदन एयरपोर्ट पर चाय की दुकान नहीं है। यह केरल में कोच्चि के लुलु इंटरनेशनल मॉल में स्थापित एक अस्थायी चाय स्टॉल की तस्वीर है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।