विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में बैकफ्लिप करती यह बच्ची भारतीय नहीं, चीनी है।
नई दिल्ली, विश्वास न्यूज़। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची को लगातार कई बार बैकफ्लिप का करतब करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह बच्ची भारतीय है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में यह बच्ची भारतीय नहीं, चीनी है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है “उम्र-6 साल, समय-53 सेकेंड, राउंड-80. अभ्यास जारी रखो भारत को आप जैसी बेटियों पर गर्व है…..वास्तव मे, भारत के बच्चो मे काबिलियत की कमी नही है”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। खोजने पर हमें यह वीडियो South China Morning Post वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर Aug 25, 2020 को अपलोडेड मिला। वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, वीडियो चीन का है।
कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें इस बच्ची के बारे में एक खबर indianexpress.com पर भी मिली। खबर के अनुसार, “बच्ची की पहचान 6 वर्षीय ली जियामिन के रूप में हुई है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, ली चीन के शांक्सी प्रांत में रहती हैं और उनके मार्शल आर्ट-प्रशिक्षित पिता उनका प्रशिक्षण करते हैं।”
हमें यह खबर thedailychina.org पर भी मिली।
हमने इस विषय में द डेली चीन के लिए इस खबर को लिखने वाली हांगकांग स्थित रिपोर्टर जोइ लू से लिंक्डइन पर संपर्क साधा। उन्होंने हमें बतया, “ये वीडियो चीन का है और इसपर मैंने द डेली चाइना के लिए एक खबर 2020 में लिखी थी। हालांकि, अब मैं वो नौकरी छोड़ चुकी हूँ, पर व्यक्तिगत तौर पर मैं आपको बता सकती हूँ कि वीडियो चीन के शांक्सी प्रांत का है।”
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई लोग गलत दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं ‘चंद्रभान गुप्ता’ नाम के एक फेसबुक यूजर। प्रोफाइल के अनुसार, यूजर अलीगढ़ के रहने वाले हैं और उनके फेसबुक पर 2,354 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। असल में बैकफ्लिप करती यह बच्ची भारतीय नहीं, चीनी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।