Fact Check: तिरंगे की रोशनी में सजा यह फ्लाईओवर जयपुर का है

विश्वास न्यूज़ की जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला। यह वीडियो हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता का नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर में तिरंगे की थीम पर लाइट से जगमग सोडाला एलिवेटेड रोड़ का है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Fact Check: तिरंगे की रोशनी में सजा यह फ्लाईओवर जयपुर का है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक फ्लाईओवर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केसरिया, सफेद और हरी बत्ती से रोशन एक फ्लाईओवर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि कोलकाता का वीडियो है। कुछ लोगों ने इसे मुंबई और हैदराबाद का बताकर भी शेयर किया है। विश्वास न्यूज़ ने वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि यह वीडियो हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता का नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर में तिरंगे की थीम पर लाइट से जगमग सोडाला एलिवेटेड रोड़ का है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।   

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर “Bhagwanji Solanki ” ने 8 अगस्त को वीडियो शेयर किया है और लिखा है :Kolkata flyover “

एक अन्य फेसबुक यूजर Akash Sharma ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, The Metro flyover in Borivali east got lit up in bright tricolour to enhance the spirit of Azadi ka Amrit Mahotsav.

#HarGharTiranga#AmritMahotsav

फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ा एक JK ARMY LOVER नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 7 अगस्त 2022 को अपलोड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो जयपुर का है।

https://www.youtube.com/watch?v=4sX0Pt2LdV0

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी ये वीडियो 4 अगस्त 2022 को अपलोड मिला। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में नज़र आ रहा फ्लाईओवर जयपुर का सोडाला एलिवेटेड रोड का है। जहाँ तिरंगे की थीम पर लाइटिंग की गई है।

इंस्टग्राम पर भी rajastha.n नाम के हैंडल ने इस वीडियो 4 अगस्त को शेयर करते हुए इसे जयपुर का बताया है। वीडियो को यहाँ देखें।

वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, वायरल दावा गलत है। यह वीडियो जयपुर के सोडाला से अजमेर रोड का है।

पड़ताल के अंतिम चरण में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Bhagwanji Solanki की जांच की। जांच में पता चला कि मुंबई का रहने वाला है और फेसबुक पर यूजर के दो हज़ार से ज्यादा मित्र हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला। यह वीडियो हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता का नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर में तिरंगे की थीम पर लाइट से जगमग सोडाला एलिवेटेड रोड़ का है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट