Fact Check: वायरल वीडियो में दिख रहा यह हाथी का बच्चा केरल नहीं, कर्नाटक में पैदा हुआ है

विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल वीडियो हालिया नहीं 2020 का है। हाथी के बच्चे का यह समाहरोह कर्नाटक के श्री मंजुनाथ स्वामी मंदिर में हुआ था, न कि केरल में। इस हाथी के बच्चे का नाम शिवानी रखा गया था, न कि वैकुंठम।

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक हाथी के बच्चे को एक मंदिर में पानी से खेलते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इस हाथी के बच्चे का जन्म केरल के गुरुवयूर में हुआ है और इसका नाम वैकुंठम रखा गया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। 2020 के कर्नाटक के वीडियो को केरल का बता कर वायरल किया जा रहा है।

क्या है फेसबुक पोस्ट में?

फेसबुक यूजर Tamil Echos ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”Baby elephant Vaikuntam born in Guruvayoor🐘🎈🎊Tamilechos #Tamilnadu #Elephant #Babyelephant #Cutevidep”

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है

पड़ताल

पोस्ट में दावा किया गया है कि वीडियो गुरुवयूर का है। ढूंढ़ने पर हमने पाया कि गुरुवयूर केरल में है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने सबसे पहले InVID टूल की मदद से इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स निकाले। फिर इन स्क्रीनग्रैब्स को हमने गूगल रिवर्स इमेज पर “Baby elephant playing with water at a temple” कीवर्ड्स के साथ सर्च किया। हमें इस वीडियो का दूसरे एंगल से एक वर्जन न्यूज़ एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर 31 अगस्त, 2020 को अपलोडेड मिला। यहाँ वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, “एक हाथी के बच्चे, शिवानी को कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ के धर्मस्थल स्थित श्री मंजुनाथ स्वामी मंदिर में नामकरण समारोह के बाद पानी के साथ आनंद लेते देखा गया। हाथी के बछड़े का जन्म 1 जुलाई 2020 को हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि जानवर स्वस्थ है और पानी से खेलना पसंद करता है।”

इसके बारे में हमें एक खबर www.hindustantimes.com पर भी 1 सितम्बर 2020 को पब्लिश्ड मिली, जिसमें यह वीडियो भी अपलोडेड था। इस खबर के अनुसार भी वीडियो कर्नाटक के श्री मंजुनाथ स्वामी मंदिर का है और हाथी के बच्चे का नाम शिवानी है।

हमें इस हाथी के बच्चे के नामकरण के बारे में वीडियो Tv9 Kannada के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी 31 अगस्त 2020 को इसी डिस्क्रिप्शन के साथ मिला कि वीडियो कर्नाटक के श्री मंजुनाथ स्वामी मंदिर का है।

इस विषय में पुष्टि के लिए हमने दक्षिण कन्नड़ के श्री मंजुनाथ स्वामी मंदिर के एक पुजारी स्वामीनाथ केशव से संपर्क साधा। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो अगस्त 2020 का है, जब इस हाथी के बच्चे का मंदिर में नामकरण समारोह हुआ था। बच्चे का नाम शिवानी रखा गया था।”

वायरल वीडियो शेयर करने वाले फेसबुक पेज Tamil Echos को 2,290 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल वीडियो हालिया नहीं 2020 का है। हाथी के बच्चे का यह समाहरोह कर्नाटक के श्री मंजुनाथ स्वामी मंदिर में हुआ था, न कि केरल में। इस हाथी के बच्चे का नाम शिवानी रखा गया था, न कि वैकुंठम।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट