X
X

Fact Check: वॉट्सऐप पर KBC की ऑनलाइन लॉटरी का यह दावा गलत है

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि केबीसी लॉटरी के नाम से वायरल यह मैसेज और ऑडियो क्लिप असल में एक घोटाला है और पाठकों से इन स्कैमर्स के साथ कोई व्यक्तिगत विवरण साझा नहीं करने का आग्रह किया जाता है।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Jun 13, 2022 at 01:32 PM
  • Updated: Aug 14, 2023 at 03:12 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): वॉट्सऐप समेत सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि मैसेज पाने वाले ने KBC लकी ड्रॉ 2022 प्रतियोगिता से लॉटरी जीती है। मैसेज के साथ एक ऑडियो भी है जिसमे एक व्यक्ति अपने आप को व्हाट्सएप कस्टमर केयर का बताता है और बताता है कि आपने केबीसी की लाटरी जीती है। विश्वास न्यूज ने इस दावे की जांच की और पाया कि यह एक स्कैम है। साइबर विशेषज्ञ पाठकों से ऐसे झांसे से बचने की सलाह देते हैं ।

क्या है वायरल पोस्ट में?

हमें अपने वॉट्सऐप पर एक ग्राफिक और एक वॉयस नोट मिला। ग्राफिक में दावा किया जा रहा है कि जिसे यह मैसेज मिला है, वो लकी ड्रा के विजेता हैं। इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और पूंजीपति मुकेश अम्बानी के साथ साथ भारतीय स्टेट बैंक और विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों के लोगो के साथ एक लॉटरी नंबर भी है। बैनर पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा है। संदेश के साथ एक वॉयस नोट भी है, जो दावा करता है कि वह व्यक्ति वॉट्सऐप ग्राहक कार्यालय, नई दिल्ली से कॉल कर रहा है। वॉयस नोट का दावा है कि इस नंबर ने 25 लाख रुपये जीते हैं। इसमें कहा गया है कि लॉटरी की राशि मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तक पहुंच गई है और बैनर पर अंकित नंबर उसके मैनेजर का है। साथ ही, वह व्यक्ति बताता है कि आपको नंबर सेव करना है और फिर वॉट्सऐप ऑडियो कॉल करना है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पहले बैनर पर दिए गए नंबर पर नॉर्मल कॉल लगाई। इस नंबर पर घंटी तो गयी मगर किसी ने फ़ोन नहीं उठाया। ट्रूकॉलर पर इस नंबर के साथ जो नाम आया वो था “लाटरी मैनेजर।”

विश्वास न्यूज ने वॉट्सऐप के जरिए भी नंबर चेक किया। जिस व्यक्ति का यह नंबर था उसने उसने अपने बायो में ‘लाटरी मैनेजर’ लिखा हुआ था। वॉट्सऐप कॉल उठाने पर उसने हमें अपना नाम अमन बघेल बताय। उसने हमसे लाटरी नंबर, हमारा नाम और जगह के बारे में पूछा। हमने अपना नाम और जगह गलत बताया। कुछ सेकंड्स बाद उसने कन्फर्म किया कि हमें लाटरी लगी है। उसने हमें बताया, हमारी लाटरी का अमाउंट मुंबई स्टेट बैंक में आ गया है और इसे हासिल करने के लिए हमें उसे अपना बैंक अकाउंट नंबर बताना होगा। साथ ही ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए और आईडी कन्फर्म करने के लिए मैसेज में आये एक ओटीपी बताना होगा।

कोई भी बैंक आपसे कभी भी ओटीपी नहीं मांगता। हमने फ़ोन काट दिया और इस नंबर को ब्लॉक कर दिया।

हमने कीवर्ड सर्च से ढूंढा तो हमें ऐसी किसी लॉटरी के बारे में तो कोई पुष्टि नहीं मिली मगर अहमदाबाद पुलिस द्वारा 2019, 2021 को किया गया ट्वीट मिला। ट्वीट में पुलिस ने इसे ठगी का एक नया तरीका बताया था और लोगों से इसके झांसे में न आने की अपील की थी।

आर्थिक अपराध शाखा साइबराबाद ने भी ट्वीट कर इस ठगी के बारे में पोस्ट किया था।

हमें दिल्ली साइबर सेल की वेबसाइट पर भी एक जगह केबीसी लॉटरी फ्रॉड के बारे में जानकारी मिली।

विश्वास न्यूज ने इस विषय में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ महेश राखेजा से संपर्क किया और उनसे इस वायरल केबीसी लॉटरी संदेश के बारे में पूछा। राखेजा ने कहा, “यह घोटाला काफी समय से चल रहा है। लोगों को यह समझना चाहिए कि अगर उन्होंने लॉटरी के लिए आवेदन नहीं किया है या नहीं खरीदा है तो उसके जीतने की कोई संभावना नहीं है। इससे आपके खाते खाली किये जा सकते हैं। सतर्क रहें। ऐसे नम्बरों पर कॉल न करें। और उन्हें तुरंत ब्लॉक करें।”

यह दावा फेसबुक पर भी वायरल है। Golam Sk नाम के एक फेसबुक यूजर ने भी इस पोस्ट को शेयर किया था। यूजर ने अपनी पर्सनल जानकारी छुपा रखी है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि केबीसी लॉटरी के नाम से वायरल यह मैसेज और ऑडियो क्लिप असल में एक घोटाला है और पाठकों से इन स्कैमर्स के साथ कोई व्यक्तिगत विवरण साझा नहीं करने का आग्रह किया जाता है।

  • Claim Review : । वॉयस नोट का दावा है कि इस नंबर ने 25 लाख रुपये जीते हैं। इसमें कहा गया है कि लॉटरी की राशि मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तक पहुंच गई है और बैनर पर अंकित नंबर उसके मैनेजर का है।
  • Claimed By : Nandha Pugal
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later