Fact Check: अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट को लेकर किया जा रहा यह दावा गलत है
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह वीडियो पासीघाट का नहीं, बल्कि यमन का है। पासीघाट में बारिश होती है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jul 27, 2022 at 01:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): सोशल मीडिया पर एक वीडियो आज-कल वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ों पर बसा गांव को देखा जा सकता है। वीडियो में गांव के आसपास बादल हैं, जिन्हें देख ऐसा लग रहा है मानो ये गांव बादलों में तैर रहा हो। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह अरुणाचल प्रदेश का पासीघाट इलाका है जहाँ कभी बारिश नहीं होती, क्योंकि यह गांव बादलों के ऊपर बसा है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह वीडियो पासीघाट का नहीं, बल्कि यमन का है। पासीघाट में बारिश होती है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
वायरल वीडियो को Kaithal Public TV नाम के फेसबुक पेज ने 25 जुलाई को शेयर किया और साथ में लिखा “अनोखा गांव। ये है दुनिया का इकलौता ऐसा गांव जहां कभी बारिश नहीं होती क्योंकि यह गांव आसमान में बारिश वाले बादलों के ऊपर है। इस गांव को अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट के नाम से जाना जाता है। है न अनोखा।”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
इस पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इंटरनेट पर ढूंढा कि क्या अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट नाम की कोई जगह है, जहाँ कभी बारिश नहीं होती। हमने पाया कि अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट नाम की जगह तो ज़रूर हैं, मगर यहाँ बारिश होती है। हमें कई वीडियोज मिले, जहाँ पासीघाट में हुई भारी बारिश की ख़बरें थीं।
इस विषय में हमने अरुणाचल के पत्रकार अटेर बेंगिया से संपर्क साधा। उन्होंने कहा, “यह बात बिलकुल गलत है कि पासीघाट में बारिश नहीं होती। यहाँ बारिश होती है, बल्कि हाल में तो भारी बारिश के कारण यहाँ बाढ़ के हालात तक बन गए थे।”
अब यह तो साफ़ था कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में बारिश होती है। अब हमें यह जानना था कि क्या यह वीडियो पासीघाट का ही है? हमने इस वीडियो के इनविड टूल की मदद से स्क्रीनग्रैब्स निकाले और फिर इन स्क्रीनग्रैब्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो कई ट्विटर अकाउंट्स और यूट्यूब चैनल्स पर इस डिस्क्रिप्शन के साथ मिला कि यह वीडियो यमन के अल-हुतैब का है।
अब हमने ढूंढा कि क्या अल-हुतैब में बारिश होती है। हमें कई भारतीय न्यूज़ वेबसाइट्स पर खबरें मिलीं, “यमन का अल-हुतैब दुनिया कि उन जगहों में एक एक है, जहाँ कभी बारिश नहीं होती।”
अब हमने यमन की प्रामाणिक मौसम वेबसाइट्स पर ढूंढा कि क्या यह बात सही है? हमें कहीं यह कन्फर्म्ड रिपोर्ट नहीं मिली कि अल-हुतैब में कभी बारिश नहीं होती। हालांकि, यमन के एक पत्रकार ने भी हमें बताया कि यह जगह बारिश न होने के लिए जानी जाती है। पर विश्वास न्यूज़ स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता।
वायरल पोस्ट को Kaithal Public TV नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया था। पेज को 41,952 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह वीडियो पासीघाट का नहीं, बल्कि यमन का है। पासीघाट में बारिश होती है।
- Claim Review : अनोखा गांव ये है दुनिया का इकलौता ऐसा गांव जहां कभी बारिश नहीं होती क्योंकि यह गांव आसमान में बारिश वाले बादलों के ऊपर है। इस गांव को अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट के नाम से जाना जाता है
- Claimed By : Kaithal Public TV
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...