X
X

Fact Check: यह बच्चा अपने पिता से बिछड़ने के बाद उन्हें ढूंढ़ने के लिए रो रहा था, उसे हिरासत में लिए जाने का दावा बेबुनियाद है

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है। इस बच्चे को हिरासत में नहीं लिए गया था। यह बच्चा अपने पिता से बिछड़ गया था और उन्हीं को पुकार रहा था। उसी समय एक पुलिसकर्मी उसे समझाने और सांत्वना देने के लिए आगे आया। पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि बच्चे के पिता उसी समय वहां आ गए थे, जिसके बाद बच्चा शांत हो गया था।

  • By: Pallavi Mishra
  • Published: Dec 14, 2023 at 03:39 PM
  • Updated: Dec 16, 2023 at 09:20 AM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोते  हुए एक बच्चे को एक पुलिस कर्मचारी के साथ देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केरल में बच्चे को हिरासत में लिया गया है। बच्‍चे के गले में कई प्रकार की माला देखी जा सकती हैं। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्‍ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो बच्चे को हिरासत में लिए जाने का नहीं है। यह बच्चा अपने पिता से बिछड़ गया था और उन्हीं को पुकार रहा था। उसी समय एक पुलिसकर्मी उसे समझाने और सांत्वना देने के लिए आगे आया। पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि बच्चे के पिता उसी समय वहां आ गए थे, जिसके बाद बच्चा शांत हो गया था।

वायरल पोस्ट में क्या है

thebharattalks (द भारत टॉक्स) नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 12 दिसंबर को वायरल वीडियो को शेयर किया और साथ में लिखा, “केरल में सनातनियों का क्या हाल है देख लो बच्चों को भी पकड़ा जा रहा है पर जवाब जरूर मिलेगा #kerala #hindu #hindutemple #bjp #news #hindutemple #todaynews #latest #hanuman #temple”

पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से  ढूंढा। हमें एशियानेट की वेबसाइट पर 12 दिसंबर को पब्लिश एक आर्टिकल में इस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मिला। खबर के अनुसार, “Sabarimala has witnessed a huge footfall of devotees for the last five days and the opposition continues to slam the Kerala government over the mismanagement of the crowd. Many of the pilgrims are returning from Pandalam without getting the darshan of Sabarimala temple and Lord Ayyappa due to the overwhelming rush. Meanwhile, a video of a child crying who had lost his way in Sabarimala has surfaced. The footage shows that the child is searching for his father, who was lost in the crowd at Nilakkal. The child, who was screaming in front of the police with folded hands, finally waved his hands when he saw his father. (सबरीमाला में पिछले पांच दिनों से भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है और भीड़ के कुप्रबंधन को लेकर विपक्ष लगातार केरल सरकार की आलोचना कर रहा है। भारी भीड़ के कारण कई तीर्थयात्री सबरीमाला मंदिर और भगवान अयप्पा के दर्शन किए बिना ही पंडालम से लौट रहे हैं। इस बीच सबरीमाला में रास्ता भटके एक बच्चे के रोने का वीडियो सामने आया है। फुटेज से पता चलता है कि बच्चा अपने पिता को ढूंढ रहा है, जो निलक्कल में भीड़ में खो गए थे। पुलिस के सामने हाथ जोड़कर चिल्लाने वाले बच्चे ने आखिरकार अपने पिता को देखकर हाथ हिलाया।)”

इस खबर में पूरा वीडियो भी एम्बेड है,  जिसमें बच्चे के पिता को आते देखा जा सकता है, जिसके बाद बच्चा शांत होता है और हाथ हिलाकर अभिवादन करता है।

हमें इस विषय में एक खबर हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर भी 13 दिसंबर को पब्लिश मिली। इस खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया था कि बच्चा अपने पिता से बिछड़ने के कारण रो रहा था और इसके तुरंत बाद उसके पिता आगे आ गए थे।

ज्यादा पुष्टि के लिए हमने इस विषय में केरला के पत्रकार प्रशांत एमएस से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि मामला सांप्रदायिक नहीं था। यह बच्चा अपने पिता से कुछ समय के लिए बिछड़ गया था और बस चलने लगी थी। पिता को बस में न पाकर बच्चा रोने लगा और रोते बच्चे को देख एक पुलिसकर्मी वहां आ गए। इसके कुछ ही समय बाद बच्चे के पिता वहां आ गए थे और बच्चा नॉर्मल  हो गया था।

अंत में विश्वास न्यूज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर thebharattalks की सोशल स्कैनिंग की। यूजर के 12000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है। इस बच्चे को हिरासत में नहीं लिए गया था। यह बच्चा अपने पिता से बिछड़ गया था और उन्हीं को पुकार रहा था। उसी समय एक पुलिसकर्मी उसे समझाने और सांत्वना देने के लिए आगे आया। पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि बच्चे के पिता उसी समय वहां आ गए थे, जिसके बाद बच्चा शांत हो गया था।

  • Claim Review : केरल में सनातनियों का क्या हाल है देख लो बच्चों को भी पकड़ा जा रहा है
  • Claimed By : Instagram page thebharattalks
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later