X
X

Fact Check: मल्टीविटामिन से इम्युनिटी हो सकती है मजबूत, कोरोना संक्रमण ठीक होने का दावा भ्रामक

  • By: ameesh rai
  • Published: Oct 16, 2020 at 09:10 PM

नई दिल्ली (Vishvas News): सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक सप्ताह तक मल्टीविटामिन, विटामिन सी और जींक की खुराक देने से कोरोना संक्रमण ठीक हो जाएगा। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला है। एक्सपर्ट डॉक्टर का कहना है कि मल्टीविटामिन, विटामिन सी और जिंक जैसी चीजें इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लेने को कही जा रही हैं, लेकिन इनसे कोरोना के ठीक होने का दावा सही नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक, कोविड-19 में सेल्फ मेडिकेशन नहीं, बल्कि एक्सपर्ट डॉक्टर की मौजूदगी में ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।

क्या हो रहा है वायरल

विश्वास न्यूज़ को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) ये दावा फैक्ट चेक के लिए मिला है। एक यूजर ने हमारे साथ एक ट्वीट का लिंक शेयर किया है, जिसपर ये दावा किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘कोरोना की रोकथाम हेतु सभी को अभियान चलाकर एक सप्ताह तक हानिरहित दवाओं (मल्टीविटामिन, विटामिन सी और जिंक) की खुराक दी जानी चाहिए। जिसे कोरोना होगा वह ठीक हो जाएगा और जिसे नहीं है उसे होगी ही नहीं, मतलब संक्रमण रुक जाएगा।’

यहां इस ट्वीट को ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस ट्वीट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने सबसे पहले इस दावे को इंटरनेट पर खोजा। हमने जरूरी कीवर्ड्स (multivitamin, vitamin c, zinc, coronavirus cure) की मदद से इंटरनेट सर्च किया। इंटरनेट पर सर्च के दौरान हम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे। WHO की वेबसाइट पर Coronavirus disease (COVID-19) advice for the public: Mythbusters यानी कोरोना के बारे में लोगों को सलाह और इससे जुड़े मिथकों के बारे में जानकारी दी गई है।

इस सेक्शन में साफ लिखा है कि विटामिन और मिनरल सप्लिमेंट्स कोविड-19 का इलाज नहीं कर सकते हैं। यहां बताया गया है कि माइक्रोन्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन डी, विटामिन सी और जिंक इम्यून सिस्टम के ठीक से काम करने और स्वास्थ्य व पोषण कल्याण को बढ़ावा देने के लिए जरूरी हैं, लेकिन ये कोविड-19 का उपचार नहीं हैं। WHO के मुताबिक, अभी कोविड-19 के संक्रमण का उपचार करने वाली दवाएं खोजी जा रही हैं। WHO की साइट पर मौजूद इस जानकारी को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

विश्वास न्यूज ने इस संबंध में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS), रांची के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. बृजेश मिश्रा से संपर्क किया। एक्सपर्ट डॉक्टर ने बताया कि मल्टीविटामिन, विटामिन सी और जिंक का इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखने में अहम रोल है, लेकिन इसे कोरोना का इलाज बताना गलत है। उनके मुताबिक, ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि इसे लेने वालों को कोरोना नहीं हो सकता। डॉ. बृजेश मिश्रा ने बताया कि एक्सपर्ट डॉक्टर की देखरेख में ही कोरोना संक्रमण का उपचार होना चाहिए।

विश्वास न्यूज ने इस दावे को ट्वीट करने वाले यूजर की ट्विटर प्रोफाइल को स्कैन किया। यह प्रोफाइल मई 2014 में बनाई गई है और फैक्ट चेक किए जाने तक इसे 35 लोग फॉलो कर रहे थे।

निष्कर्ष: मल्टीविटामिन, विटामिन सी और जिंक जैसी चीजें इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी हैं, लेकिन इनसे कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज का दावा सही नहीं है। WHO ने भी इस दावे को नकारा है।

Disclaimer: विश्वास न्यूज की कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी फैक्ट चेक स्टोरी को पढ़ते या उसे शेयर करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिन आंकड़ों या रिसर्च संबंधी डेटा का इस्तेमाल किया गया है, वह परिवर्तनीय है। परिवर्तनीय इसलिए ,क्योंकि इस महामारी से जुड़े आंकड़ें (संक्रमित और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, इससे होने वाली मौतों की संख्या ) में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी का वैक्सीन खोजे जाने की दिशा में चल रहे रिसर्च के ठोस परिणाम आने बाकी हैं और इस वजह से इलाज और बचाव को लेकर उपलब्ध आंकड़ों में भी बदलाव हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्टोरी में इस्तेमाल किए गए डेटा को उसकी तारीख के संदर्भ में देखा जाए।

  • Claim Review : पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक सप्ताह तक मल्टीविटामिन, विटामिन सी और जींक की खुराक देने से कोरोना संक्रमण ठीक हो जाएगा।
  • Claimed By : ओम प्रकाश पाण्डेय
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later