विश्वास न्यूज की पड़ताल में अजीत डोभाल की तस्वीर को शेयर कर किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ। अजीत डोभाल के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी नहीं बल्कि भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अजीत डोभाल की एक महिला के साथ तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वह उनकी पत्नी अरुणी डोभाल हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। अजीत डोभाल के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी नहीं, बल्कि भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं।
ट्विटर यूजर VIPIN Thakur ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को तो लाखों लाइक करते हैं। देखते हैं राष्ट्रवादी अजीत डोभाल और अनु डोभाल की जोड़ी को कौन-कौन लाइक करता है।”
#वन्देमातरम्
पोस्ट का अकाईव वर्जन यहां देखें।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर 9 सितंंबर 2014 को प्रकाशित इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर में अजीत डोभाल के साथ नजर आ रही महिला पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं।
पड़ताल के दौरान हमें भारतीय दूतावास यूएस की आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह की तस्वीर मिली। इसके अलावा हमें गेटी इमेज की वेबसाइट पर भी सुजाता सिंह की कई तस्वीर अपलोड मिली।
अमर उजाला पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक 1976 बैच की आईएफएस अधिकारी सुजाता सिंह अगस्त, 2013 से जनवरी 2015 तक भारत की विदेश सचिव रही थीं। सुजाता विदेश सचिव पद को संभालने वाली तीसरी महिला आईएफएस अधिकारी थी।
हमारी अब तक की पड़ताल में ये साबित होता है कि वायरल तस्वीर में अजीत डोभाल के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी अरुणी डोभाल नहीं, बल्कि भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं। इसके बाद हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से अरुणी डोभाल के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें अरुणी डोभाल की तस्वीर सीआरपीएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर VIPIN Thakur की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि ट्विटर पर यूजर को 12 लोग फॉलो करते है। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर अगस्त 2022 से ट्विटर पर सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में अजीत डोभाल की तस्वीर को शेयर कर किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ। अजीत डोभाल के साथ नजर आ रही महिला उनकी पत्नी नहीं बल्कि भारत की पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।