विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला कोई रोबोट नहीं, बल्कि एक वीडियो गेम की कैरेक्टर है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक महिला को बात करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि ये एक प्लास्टिक की बनी कृत्रिम महिला है, जिसे चीन ने बनाया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला कोई रोबोट नहीं, बल्कि एक वीडियो गेम की कैरेक्टर है।
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है “China has produced first woman plastic, one thing is that, she doesn’t have a soul, the end of the world is near.”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखा जा सकता है।
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को इनविड टूल में डाला और इसके की फ्रेम्स निकाले। फिर इन कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। हमें यही वीडियो 23 मई 2018 को PlayStation के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, “Detroit: Become Human – Shorts: Chloe | PS4।”
कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें पता चला कि डेट्रॉइट: बीइंग ह्यूमन एक वीडियो गेम है, जिसे क्वांटिक ड्रीम द्वारा विकसित किया गया है और सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट द्वारा 2018 में प्रकाशित किया गया है। क्लोई इस गेम में एक कैरेक्टर है।
सर्च करने पर पता चला कि क्लोई डेट्रायट में एक ST200 एंड्रॉइड है: बीइंग ह्यूमन, गेम के मुख्य मेनू पर एक परिचारिका के रूप में दिखाई दे रही है। वह शुरुआत में खिलाड़ी को उनकी सेटिंग्स और अनुभव को अनुकूलित करने में मदद करती है। वह बाद में मुख्य मेनू पर रहती है, कभी-कभी सवाल पूछती है या खेल में विकल्पों और घटनाओं पर टिप्पणी करती है।
हमने इस विषय में साइबर एक्सपर्ट और गेमिंग एन्थुज़ियास्ट आयुष भरद्वाज से संपर्क साधा। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि “क्लोई बीइंग ह्यूमन, गेम के मुख्य मेनू पर एक परिचारिका है। वो एक एनिमेटेड कैरेक्टर है।”
इस पोस्ट को Matthew Appiah Kwarteng नाम के यूजर ने शेयर किया था। यूजर के फेसबुक पर 2.8K दोस्त हैं और वे जर्मनी के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला कोई रोबोट नहीं, बल्कि एक वीडियो गेम की कैरेक्टर है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।