नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)।सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को कंधे पर एक बच्चे को लिए देखा जा सकता है। वीडियो में ये व्यक्ति एक महिला को आवाज़ लगा कर कह रहा है कि वो अपने बच्चे को उसके ऑटो में ही भूल आयी थी। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मोबाइल के चक्कर मे रिक्शा में अपने बच्चे को ही भूल गयी।’ हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। असल में ये एक टीवी शो की शूटिंग का सीन था जिसे एक दर्शक ने अपने फोन से फिल्मा लिया और वायरल कर दिया।
CLAIM
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कंधे पर एक बच्चे को लिए भागते देखा जा सकता है। वीडियो में ये व्यक्ति एक महिला को आवाज़ लगा कर कह रहा है कि वो अपने बच्चे को उसके ऑटो में ही भूल आई थी। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है ‘मोबाइल के चक्कर मे रिक्शा में अपने बच्चे को ही भूल गयी।’
FACT CHECK
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को Watchframebyframe टूल पर स्लो मोशन में देखा। ये वीडियो 25 सेकंड का है। वीडियो के 7 सेकंड पर कैमरा पैन होता है और पीछे भीड़ खड़ी नज़र आती है। भीड़ के साथ ध्यान से देखने पर प्रोफेशनल कैमरा का एक ट्राइपॉड भी देखा जा सकता है। यहाँ ट्राइपॉड देखने पर हमें शक हुआ कि ये कोई टीवी शूटिंग वीडियो भी हो सकता है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की सूरत भी टीवी एक्टर शरद शर्मा से मिलती-जुलती लग रही है।
ट्विटर पर भी इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है। @m_rajasthani नाम के एक ट्विटर यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया था जिसके जवाब में @aasiftodia नाम के यूजर ने एक और वीडियो डाला जिसमें इस वीडियो के शुरू होने के समय कैमरा देखा जा सकता है।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने अभिनेता शरद शर्मा से बात की जिन्होंने कहा, “यह एक टीवी शूट का वीडियो है। पिछले महीने मैंने इसे नासिक में शूट किया था, जहां मैंने रिक्शा वाले की भूमिका निभाई है। यह वीडियो जल्दी ही रिलीज़ होगा। शूटिंग के दौरान, किसी दर्शक ने इसे रिकॉर्ड किया होगा और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।” प्रोडक्शन हाउस से कॉन्ट्रैक्ट के चलते उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।
इस पोस्ट को I love Gujarat नाम के फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया था। इस पेज के कुल 14,828 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। असल में ये एक टीवी शो की शूटिंग का सीन था, जिसे एक दर्शक ने अपने फोन से फिल्मा लिया और वायरल कर दिया।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।