विश्वास न्यूज की जांच में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। 2019 के वीडियो को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। अब इससे जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। दो मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में यात्रियों से भरी ट्रेन में कुछ लोगों को पीएम मोदी के बारे में गाते हुए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर कर रहे हैं। कुछ दिनों में इस वीडियो को बहुत वायरल किया गया है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। पड़ताल में पता चला कि ट्रेन में गाना गाते लोगों का यह वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2019 का है। जिसे अब हालिया बताते हुए गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘सुखचैन सिंह ‘ ने 17 अप्रैल को इस वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है , “मुंबई की लोकल ट्रेनों में दिनदहाड़े ये क्या हो रहा है? अद्भुत प्रस्तुति- मोदी जी को वोट दीजिए लोकसभा चुनाव में । जय श्री राम । जय भाजपा “
फेसबुक पर दूसरे यूजर्स भी इस वीडियो को समान और मिलते – जुलते दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो कई न्यूज वेबसाइट पर साल 2019 में अपलोड मिला। सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो टीवी 9 गुजराती के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 7 अप्रैल 2019 को अपलोड मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था, ” लोकसभा चुनाव बुखार; मुंबई की लोकल ट्रेन में लोग गाना गा रहे हैं और पीएम मोदी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। ” वीडियो को यहां देखें।
एबीपी लाइव पर भी 10 अप्रैल 2019 को वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को प्रकाशित किया गया था। दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रेन में कुछ यात्रियों को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वायरल वीडियो को अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज से 11 अप्रैल 2019 को शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “मैं इस तरह के प्यार और विश्वास से बहुत प्रभावित हुआ हूं। मैं अपने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए और भी अधिक मेहनत करके इसे लौटाने का वादा करता हूं।”
मुंबई के पत्रकार वरुण सिंह ने भी इस वीडियो को 9 अप्रैल 2019 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। उनके इस ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्वीट भी किया था। ट्वीट को यहां देखें।
वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई के पत्रकार वरुण सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो साल 2019 का है। मैंने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।”
विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं करता है कि वीडियो कहां का है, लेकिन यह इंटरनेट पर 2019 से मौजूद है। इसका आगामी लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। साथ ही हम इसके स्थान की पुष्टि भी नहीं करते हैं।
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ‘सुखचैन सिंह’ की फेसबुक प्रोफाइल को स्कैन किया। इसके मुताबिक, यूजर दिल्ली का रहने वाला है। फेसबुक पर यूजर को सात हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। 2019 के वीडियो को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।