मध्य प्रदेश के भिंड में अक्टूबर 2021 में एयरफोर्स का एक विमान क्रैश हो गया था। समय रहते हुए पायलट ने खुद को इजेक्ट एजेक्ट करके पैराशूट की मदद से खुद को बचा लिया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पायलट को जमीन पर देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को ‘मिस यू भाई’ लिखकर वायरल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पायलट शहीद हो गया हो। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। पड़ताल में पता चला कि मध्य प्रदेश के भिंड में अक्टूबर 2021 में एयरफोर्स का एक विमान क्रैश हो गया था। समय रहते हुए पायलट ने खुद को इजेक्ट एजेक्ट करके पैराशूट की मदद से खुद को बचा लिया था।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम यूजर आर्मी लाइफलाइन ने 12 मार्च को एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, मिस यू भाई।
पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे वायरल कर रहे हैं। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सत्यता जानने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज और गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया। वायरल वीडियो में से कई कीफ्रेम्स निकाले गए। फिर इन्हें ऑनलाइन टूल्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। 21 अक्टूबर 2021 को लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर एक न्यूज मिली। इसमें उस पायलट को भी देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में मौजूद है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया, “मध्य प्रदेश के भिंड में एयरफोर्स का विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, यह नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं, लेकिन वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एयरफोर्स ने बताया कि वायुसेना के मिराज 2000 विमान ने सुबह सेंट्रल सेक्टर में उड़ान भरी थी। उड़ान के बाद विमान में तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ। तभी, पायलट ने समय रहते अपने आपको सुरक्षित करते हुये पैराशूट के जरिये विमान से छलांग लगा दी। हादसा इतना खतरनाक था कि विमान क्रैश होकर जमीन के अंदर धंस गया। बताया गया है कि हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया था। हादसे के वक्त लोगों ने विमान को आकाश में टुकड़ों में बंटकर गिरते देखा। इतना ही नहीं, कुछ ही देर बाद आकाश में पैराशूट से एक सैनिक को भी उड़ते देखा, जो थोड़ी देर में खेत में गिर गया।”
इससे जुड़ा वीडियो फेसबुक पर भी पुरानी तारीख पर अपलोड मिला। इसे यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए गूगल सर्च किया गया। अमर उजाला की वेबसाइट पर पायलट की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए 21 अक्टूबर 2021 को खबर प्रकाशित की गई। इस खबर में बताया गया कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में वायुसेना का एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया था। विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए भिंड के ट्रैफिक प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार से संपर्क किया। क्रैश के बाद घटनास्थल पर सबसे पहले वे ही पहुंचे थे। उन्होंने विश्वास न्यूज को बताया, “भिंड जिले के नजदीक बबेड़ी पंचायत के मनकेबाग के पास 21 अक्टूबर 2021 को मिराज-2000 क्रैश हुआ था। जिसकी जानकारी मिलते ही मैं सबसे पहले पहुंचा था। इसके बाद उपचार के लिए पायलट को स्ट्रेचर से दूसरे हेलीकाप्टर में शिफ्ट कराया गया था।”
पड़ताल के अंत में इंस्टाग्राम हैंडल आर्मी लाइफलाइन की जांच की गई। इसे 16 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस अकाउंट पर ऑर्मी से जुड़ा कंटेंट ज्यादा शेयर किया जाता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि अक्टूबर 2021 के वीडियो को अभी वायरल किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में एयरफोर्स एयरपोर्स के विमान के क्रैश के बाद पायलट ने खुद को बचा लिया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।