विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। चंद्रबाबू नायडू द्वारा नमाज अदा करने की वायरल वीडियो क्लिप 2018 की है, हालिया नहीं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को नमाज पढ़ते देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू ने सरकार के चलते रहने की दुआ मांगने के लिए नमाज पढ़ रहे हैं।
विश्वास न्यूज़ ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में दावा भ्रामक निकला। वायरल वीडियो क्लिप 2018 की है, हालिया नहीं।
फेसबुक यूजर Nishant Varma (निशांत वर्मा) ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “चंद्रबाबू नायडू नमाज़ अदा करते हुए, अल्लाह से दुआ मांगते हुए कि सरकार चल। मोदी बिचारा, भकूटो का सहारा, हिंदू से किनारा?”
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो क्लिप न्यूज़ एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल और ‘X’ अकाउंट पर 16 जून 2018 को अपलोड मिली। कैप्शन में लिखा था “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को विजयवाड़ा के गांधी नगर स्टेडियम में नमाज अदा की।”
खोजने पर हमें 2018 की कई खबरें भी मिलीं, जिनमें चंद्रबाबू नायडू के नमाज में शामिल होने की बात कही गयी थी और तस्वीरें भी इस्तेमाल की गई थीं। मिलेनियम पोस्ट की 16 जून 2018 की खबर के अनुसार, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू शनिवार को ईद-उल-फितर की नमाज़ में मुसलमानों के साथ शामिल हुए। विजयवाड़ा के म्युनिसिपल ग्राउंड में मुस्लिमों के साथ ईद की नमाज़ अदा करने के लिए टोपी पहने हुए वे खड़े हुए।”
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने तेलंगाना टीवी के संवाददाता फरहास अकैलवी से संपर्क साधा। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह वीडियो 2018 का है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर निशांत वर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं और फेसबुक पर उनके 55 हजार से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। चंद्रबाबू नायडू द्वारा नमाज अदा करने की वायरल वीडियो क्लिप 2018 की है, हालिया नहीं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।