विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया वायरल वीडियो में डांस कर रहा बच्चा राजस्थान के जालौर का छात्र इंद्र कुमार मेघवाल नहीं है। वीडियो बाड़मेर के रहने वाले एक अन्य छात्र हरीश भील का है
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान के जालौर में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक टीचर की पिटाई से 9 साल के बच्चे इंद्र कुमार मेघवाल की मौत हो गई। इसी घटना से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक बच्चा राजस्थानी गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो छात्र इंद्र कुमार मेघवाल का है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। यह वीडियो इंद्र कुमार मेघवाल का नहीं, बल्कि राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले एक अन्य छात्र हरीश भील का है।
फेसबुक यूजर डॉ. खुश नवाज़ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इन्द्र की कुछ यादें इस विडियो में क्या मासूमियत है,क्या पता इस अबोध बालक को कि पानी की मटकी से प्यास लगने पर उसकी हत्या कर दी जायेगी। हम कैसे मान लें की इस मासूमियत ने इतना बड़ा जुल्म किया होगा जो ये सजा मिली। शत् शत् नमन करते हैं।”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें ब्रिलिएंट इंडिया नामक एक ट्विटर अकाउंट पर वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट प्राप्त हुआ। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में नजर आ रहा बच्चा राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाला एक छात्र हरीश भील है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने फेसबुक पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो गोमरख धाम तारातरा, चौहटन, बाड़मेर नामक एक फेसबुक पेज पर 30 जुलाई को अपलोड मिला। कैप्शन के अनुसार, वीडियो में डांस करता नजर आ रहा बच्चा इंद्र कुमार मेघवाल नहीं, बल्कि राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाला एक अन्य छात्र हरीश भील है।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने गोमरख धाम तारातरा स्कूल के टीचर तुकराज भाटी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। बच्चे का नाम हरीश भील है और ये दूसरी कक्षा में पढ़ता है। यह बच्चा तारातरा का ही रहने वाला है। यह वीडियो 30 जुलाई का है। दरअसल हमारे स्कूल में हर शनिवार को ‘नो बैग डे’ मनाया जाता है, इसी में हरीश ने हिस्सा लिया था और डांस किया था। जिसके वीडियो को लोग अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। यह बच्चा एकदम ठीक है, बच्चे ने 15 अगस्त के प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया था।
आखिरी चरण में हमने वायरल दावे को शेयर करने वाले यूजर डॉ. खुश नवाज़ की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया वायरल वीडियो में डांस कर रहा बच्चा राजस्थान के जालौर का छात्र इंद्र कुमार मेघवाल नहीं है। वीडियो बाड़मेर के रहने वाले एक अन्य छात्र हरीश भील का है
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।