Fact Check : अभिनेता गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने को लेकर वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है
गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने को लेकर वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। अलग-अलग वीडियो को जोड़कर वायरल वीडियो को बनाया गया है। असली दोनों वीडियो पुराने हैं। इनका हाल-फ़िलहाल से कोई संबंध नहीं है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Nov 17, 2023 at 05:24 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेता गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने को लेकर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो में गोविंदा के साथ उनकी पत्नी भी नज़र आ रही है। वीडियो में दोनों को पूजा की थाली पकड़े देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि गोविंदा बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। वायरल वीडियो अलग-अलग वीडियो को जोड़कर तैयार किया गया है। वायरल वीडियो में इस्तेमाल किये गए दोनों वीडियो पुराने हैं। जिन्हे अब गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक पेज ‘Bageshwar Dham Sarkar’ ने 14 नवंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “गोविंदा पहुंचे बागेश्वर धाम l bageshwar dham sarkar l बागेश्वर धाम सरकार l bageshwar #bageshwardhamlive”
वायरल वीडियो के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल पर ओपन सर्च किया। हमें कोई भी विश्वनीय खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो के पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर सर्च किया। हमें ये वीडियो कई जगह अलग-अलग साल में अपलोड मिला। सबसे पुराना वीडियो ‘baksterier0 ‘ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। 23 नवंबर 2015 को अपलोड वीडियो में वायरल वीडियो वाले हिस्से को साफ़ सुना जा सकता है। वीडियो को हनुमान जयंती का बताया गया है।
वीडियो को ‘स्टूडियो शिव’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। 11 सितंबर 2018 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, “कष्टभंजन देव हनुमानजी सारंगपुर के भक्त फिल्मस्टार गोविंदा सारंगपुर हनुमान के दर्शन को नियमित आते हैं। श्री सारंगपुर हनुमानजी की कृपा को याद करके गोविंदा जी भावुक हो गए और फिर ख़ुशी से झूम उठे।”
वीडियो और भी कई यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता कि वायरल वीडियो कब और कहां का है। हालांकि, हमारी पड़ताल से यह बात साफ है कि वीडियो पुराना है।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो में इस्तेमाल किये गए दूसरे वीडियो की पड़ताल की। वीडियो को संबंधित कीवर्ड से सर्च किया। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ी खबर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। ‘सियासत डेली’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 अगस्त 2021 को अपलोड वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, “एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी चारमीनार के भाग्यलक्ष्मी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। दोनों ने साथ में पूजा-अर्चना की।
वीडियो से जुड़ी जानकारी ‘telugu.abplive.com’ की वेबसाइट पर 10 अगस्त 2021 को प्रकाशित खबर में पढ़ी जा सकती है। खबर के अनुसार, “बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी के साथ अचानक भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंच गए। उन्होंने देवी भाग्यलक्ष्मी को साड़ी भेंट की और पूजा-अर्चना की।
वीडियो से जुड़ी खबर को कई और न्यूज वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। पहले भी एक्टर गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। आप उस फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं।
हमने नईदुनिया के छतरपुर के ब्यूरो चीफ भरत शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने दावे को गलत बताया है। उनका कहना है कि अगर कोई भी एक्टर यहां आता तो उन्हें इस बारे में खबर ज़रूर होती।
पड़ताल के अंत में हमने एडिटेड वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले पेज की जांच की। जांच में पता चला कि इस पेज को 42 हजार लोग फॉलो करते हैं। इस पेज से ज्यादातर बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई पोस्ट शेयर की जाती है।
निष्कर्ष: गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने को लेकर वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। अलग-अलग वीडियो को जोड़कर वायरल वीडियो को बनाया गया है। असली दोनों वीडियो पुराने हैं। इनका हाल-फ़िलहाल से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : गोविंदा पहुंचे बागेश्वर धाम l
- Claimed By : फेसबुक पेज -Bageshwar Dham Sarkar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...