वायरल हो रहा वीडियो 2020 में भारत-चीन तनाव के मुद्दों पर 2020 में एक टीवी चैनल पर प्रसारित चर्चा का अंश है, जिसे भ्रामक दावे के साथ हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर टीवी9 भारतवर्ष के कुछ वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि हवाई हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने आधी रात को पाकिस्तानी सेना पर ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया और वहीं, चीन भी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत के खिलाफ कुछ करने की योजना बना रहा है। वीडियो में टीवी9 के एंकर को विदेशी मामलों के जानकारी के साथ इस मामले पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो बुलेटिन साल 2020 में प्रसारित चर्चा का हिस्सा है, जिसे हाल का बताकर गुमराहपूर्ण दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर ‘HD Short’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि टीटीपी ने हवाई हमले का बदला लेने के लिए आधी रात को पाक सेना पर हमला किया ग्रेनेड लॉन्चर से धावा किया, वहीं चीन भी भारत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वला है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए ग्लोबल टाइम्स के हवाले से चीन के भारत को धमकी दिए जाने का दावा किया है। यह वीडियो भी टीवी9 के लोगो वाला वीडियो है, जिसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो टीवी-9 भारतवर्ष का वीडियो बुलेटिन है, जो भारत-चीन तनाव पर आधारित चर्चा का हिस्सा है। कीवर्ड सर्च में हमें टीवी-9 भारतवर्ष के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर 28 अगस्त 2020 को अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन मिला, जिसके अंश को वायरल वीडियो बुलेटिन में शेयर किया जा रहा है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 28 अगस्त 2020 को प्रसारित किए गए बुलेटिन का हिस्सा है, जो भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर प्रसारित किया गया था। इस वीडियो बुलेटिन में संवाददाता अभिषेक उपाध्याय सीमा पर तनाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वीडियो बुलेटिन में यह दावा किया गया था कि अक्टूबर में चीन भारत पर हमले की योजना बना रहा है
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को लेकर अभिषेक उपाध्याय से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो करीब दो साल पुराना है, जब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
दूसरा वीडियो भी भारत-चीन तनाव को लेकर है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन ने भारत को धमकी दी है। कीवर्ड सर्च में हमें टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर 24 सितंबर 2020 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जिसमें ग्लोबल टाइम्स के हवाले से चीन के भारत को धमकी दिए जाने का जिक्र है।
निष्कर्ष: हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो 2020 में भारत-चीन तनाव के मुद्दों पर प्रसारित चर्चा का अंश है, जिसे भ्रामक दावे के साथ हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।