Fact Check: तस्वीर में दिख रहे तीनों पुलिस अधिकारी भाई-बहन नहीं है
विश्वास न्यूज की जांच में तीन आईपीएस अफसरों की तस्वीर झूठे दावे के साथ वायरल हो रही है। पड़ताल में पता चला कि तीनों आईपीएस अफसर भाई-बहन नहीं, बल्कि बैचमेट हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 13, 2021 at 04:39 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें तीन आईपीएस अफसरों को देखा जा सकता है। इसे वायरल करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में दिख रहे तीनों पुलिस अधिकारी भाई-बहन हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर में दिख रहे तीनों आईपीएस अफसर भाई-बहन नहीं, बल्कि बैचमेट्स हैं।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Upsc Helper ने इस तस्वीर को कई फेसबुक ग्रुप्स में शेयर करते हुए दावा किया : ‘एक ही परिवार के 2 भाई और एक बहन आईपीएस बधाई हो।’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
इस पोस्ट की जांच करने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। सर्च के दौरान हमें यह तस्वीर तुषार गुप्ता नाम के एक आईपीएस अफसर के इंस्टाग्राम पर 22 अगस्त 2020 को अपलोडेड मिली। तुषार गुप्ता पंजाब कैडर के 2018 बैच के आईपीएस हैं।
वायरल तस्वीर को 22 अगस्त 2020 को पूजा वशिष्ठ नाम की एक आईपीएस अफसर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। पूजा भी 2018 के हरियाणा कैडर की आईपीएस हैं।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने तुषार गुप्ता से संपर्क किया। इस तस्वीर के विषय में उन्होंने बताया कि यह पुरानी तस्वीर है और उनके साथ उनके भाई-बहन नहीं, बल्कि बैचमेट हैं।
हमने इस विषय में आईपीएस पूजा वशिष्ठ से भी संपर्क साधा। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि तस्वीर में उनके साथ उनके बैचमेट थे, भाई-बहन नहीं।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर Upsc Helper की जांच करने पर पता चला कि यूजर जयपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में तीन आईपीएस अफसरों की तस्वीर झूठे दावे के साथ वायरल हो रही है। पड़ताल में पता चला कि तीनों आईपीएस अफसर भाई-बहन नहीं, बल्कि बैचमेट हैं।
- Claim Review : एक ही परिवार के 2 भाई और एक बहन आईपीएस बधाई हो।
- Claimed By : Upsc Helper
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...