विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल जवान के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। वीडियो में नजर आ रहे जवान का नाम वीरेंद्र सिंह हैं और पूरी तरह से ठीक हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक जवान का 26 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जवान हंसमुख अंदाज में जिंदादिली की बातें करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के साथ एक तस्वीर को भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स का शव फूलमाला के साथ सफ़ेद कपड़े में लिपटा हुआ है। इस पोस्ट को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस हंसमुख जवान ने 15 अगस्त को यह वीडियो बनाया था और अब ये शहीद हो गए। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वीडियो में नजर आ रहे जवान का नाम वीरेंद्र सिंह हैं और पूरी तरह से ठीक हैं।
फेसबुक यूजर Naveen Yadav ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “Rip sir …आत्मा ही नही दिल भी रोता है जब सरहद पे कोई जवान शहीद होता है। जय हिंद ये जवान सच में शहीद हो गया…आपकी सहादत को देश हमेशा याद करेगा और आपकी बातों को भी। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।”
पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज के चैटबॉट नंबर +91 95992 99372 पर भी यह पोस्ट चेक करने के लिए भेजी गई।
वायरल तस्वीर का सच
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो में मौजूद फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें यह तस्वीर BARMER / बाड़मेर नाम के एक फेसबुक पेज पर 30 सितंबर 2019 को अपलोड हुई मिली। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर जैसलमेर के शहीद राजेंद्र सिंह भाटी की है।
हमने राजेंद्र सिंह भाटी की शहादत से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें यूट्यूब पर राजेंद्र सिंह भाटी की अंतिम यात्रा से जुड़े कई वीडियो 30 सितंबर 2019 को अपलोड मिले। वन इंडिया पर 30 सितंबर 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात राजेंद्र सिंह कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
वायरल वीडियो का सच
हमारी अब तक की पड़ताल में ये साबित होता है कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहे जवान राजेंद्र सिंह है। इसके बाद हमने वायरल वीडियो में नजर आ रहे जवान के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें पूरा वीडियो Prosun नामक एक यूट्यूब ब्लॉगर के यूट्यूब चैनल पर 16 अगस्त 2022 को अपलोड मिला। वीडियो के अनुसार, यह वीडियो पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच ‘गेडे बॉर्डर’ पर शूट किया गया था। जवान की वर्दी पर गौर करने पर हमने पाया कि वो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के जवान हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता अमरीश कुमार आर्य से संपर्क किया। हमने वायरल वीडियो को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “यह दावा गलत है। वीडियो में जिस जवान के शहीद होने की बात कही जा रही है, उनका नाम वीरेंद्र सिंह है। इस घटना में कोई सच्चाई नहीं है। जिस जवान के बारे में वीडियो में बताया जा रहा है वह बिल्कुल ठीक है और ड्यूटी भी कर रहे हैं।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर नवीन यादव की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि फेसबुक पर यूजर के 5,512 फॉलोअर्स हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नवीन यादव बिहार का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल जवान के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला। वीडियो में नजर आ रहे जवान का नाम वीरेंद्र सिंह हैं और पूरी तरह से ठीक हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।