X
X

Fact Check: गजल गा रहे गायक भारतीय हैं , केन्या के नहीं

विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह बात साफ हुई कि वायरल वीडियो में ‘न किसी की आँख का नूर हूँ’ गजल को गाने वाले गायक संजय सावंत हैं। वीडियो को केन्याई गायक का बताकर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है।

  • By: Jyoti Kumari
  • Published: Feb 11, 2023 at 12:41 PM
  • Updated: Feb 11, 2023 at 04:32 PM
Singer

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर ग़ज़ल गाते एक व्यक्ति के वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गजल गाता दिख रहा गायक केन्या से है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस दावे को सच मानते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। वीडियो में नज़र आ रहा गायक भारतीय है और इनका नाम संजय सावंत है। वायरल वीडियो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

क्या है वायरल पोस्ट में

फेसबुक यूजर “Mian Hafeez Akhtar” ने 9 फरवरी को ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ,Unbelievable that he is not Indian. This African Singer is from Kenya in kisumu Tribe Lou. He is a Black Kenyan . Just close your eyes and listen to his voice. ” (हिंदी अनुवाद : अविश्वसनीय है कि यह भारतीय नहीं है। यह अफ्रीकन सिंगर किसुमु ट्राइब लो में केन्या से है। वह एक ब्लैक केन्याई है। बस अपनी आंखें बंद करो और उसकी आवाज सुनो। )”

पोस्ट के कंटेंट को हूबहू लिखा गया है। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इनविड टूल की मदद से कई ग्रैब निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो ‘Umashankar Mehrolia’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। 1 अप्रैल 2020 को अपलोड किये गए वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था ,”Na kisi ki aankh ka Noor who by sanjy sawant “

जांच के दौरान वायरल वीडियो हमें Jagruti Films ” के यूट्यूब चैनल पर  9 जनवरी 2021 को अपलोड मिला।  इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूज़र्स ने सिंगर का नाम पूछा है जिसके रिप्लाई करते हुए Jagruti Films ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सिंगर का नाम संजय सावंत है। वायरल वीडियो में “jagruti video film bhuj ” लिखा साफ़ देखा जा सकता है।

हमारी यहां तक की पड़ताल से यह बात साफ़ हुई कि वीडियो में दिख रहा गायक भारतीय है, केन्या का नहीं। वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने गायक संजय सावंत से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया। उन्होंने हमें रिप्लाई करते हुए बताया, “वीडियो मेरा है। वायरल दावा गलत है और मैं इंडियन हूँ।”

पहले भी ये वीडियो समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब विश्वास न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की थी। आप हमारी फैक्ट चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं।

पड़ताल के अंत में हमने वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि Mian Hafeez Akhtar  टोरंटो के रहने वाले हैं। फेसबुक पर यूजर के 288 मित्र हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह बात साफ हुई कि वायरल वीडियो में ‘न किसी की आँख का नूर हूँ’ गजल को गाने वाले गायक संजय सावंत हैं। वीडियो को केन्याई गायक का बताकर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है।

  • Claim Review : Unbelievable that he is not Indian. This African Singer is from Kenya in kisumu Tribe Lou. He is a Black Kenyan .
  • Claimed By : फेसबुक यूजर -Mian Hafeez Akhtar
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later