Fact Check: वीडियो में दिख रही गायिका किशोर कुमार की पोती नहीं हैं

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वायरल वीडियो में दिख रही गायिका किशोर कुमार की पोती नहीं, बल्कि मुंबई की कलाकार अनन्या सबनीस हैं।

Fact Check: वीडियो में दिख रही गायिका किशोर कुमार की पोती नहीं हैं

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गायिका हिंदी गाना “दीवाना हुआ बादल” गाती नजर आ रहीं है। वायरल पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में गायिका को महान गायक किशोर कुमार की पोती बताया जा रहा है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वायरल वीडियो में दिख रही गायिका किशोर कुमार की पोती नहीं, बल्कि मुंबई की कलाकार अनन्या सबनीस हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में?

वायरल वीडियो में एक गायिका हिंदी गाना “दीवाना हुआ बादल” गाती नजर आ रहीं है। वायरल पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में गायिका को किशोर कुमार की पोती बताया जा रहा है। पोस्ट में लिखा है, “Kishore Kumar’s granddaughter and Amit Kumar’s daughter. Beautifully sung.Kishore Kumar’s 14 year old grand daughter Muthika Ganguly (daughter of Amit Kumar) carrying forward her grandfather’s legacy. 🤗.” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “किशोर कुमार की पोती और अमित कुमार की बेटी। खूबसूरती से गाया हुआ गाना। किशोर कुमार की 14 वर्षीय पोती मुक्तिका गांगुली (अमित कुमार की पुत्री) अपने दादा की विरासत को आगे बढ़ाती हुई। 🤗”

इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो को InVID टूल पर डाला और इसके कीफ्रेम्स निकाले। इन कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें यह वीडियो 15 जुलाई को Manisha Mainkar Sabnis नाम के एक फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोडेड मिला। इस वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “Song 6-Deewana hua baadal A duet of Rafisaab and Asha ji by Ananya Sabnis 🎶” . पोस्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रही गायिका अनन्या सबनीस हैं।

हमने इस वीडियो को अपलोड करने वाली मनीषा सबनीस से संपर्क साधा। उन्होंने कहा “वीडियो में गाना गाती गायिका मेरी बेटी अनन्या सबनीस हैं। उनका किशोर कुमार से कोई संबंध नहीं है।”

हमने इंटरनेट पर “Singer Ananya Sabnis” कीवर्ड के साथ ढूंढा। हमें अनन्या सबनीस के बहुत सारे वीडियोज मिले। इससे ज़ाहिर है कि वायरल वीडियो में दिख रही गायिका अनन्या सबनीस हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=HxU63sHQZ34

वायरल वीडियो में गायिका का नाम मुक्तिका गांगुली बताया जा रहा है। हमने ढूंढा तो पाया कि मुक्तिका गांगुली किशोर कुमार की पोती हैं और गायिका भी हैं, मगर उनके नाक-नक्श वायरल वीडियो में दिख रही अनन्या सबनीस से बिल्कुल ही अलग हैं।

मुक्तिका ने अपने संगीत करियर की शुरुआत 2015 में अपने पिता अमित कुमार के साथ की थी। उन्होंने 2015 में अपना पहला एल्बम ‘बाबा मेरा’ लॉन्च किया था। इस एल्बम का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है। इन्हीं में से एक हैं Mahendra Singh नाम के फेसबुक यूजर। इनके फेसबुक पर कुल 180 फ्रेंड्स हैं। यूजर न्यूज़ीलैंड में रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/CE1EI_8HqD-/

निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा गलत है। वायरल वीडियो में दिख रही गायिका किशोर कुमार की पोती नहीं, बल्कि मुंबई की कलाकार अनन्या सबनीस हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट