विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। प्रयागराज में हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। यह पोस्ट पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इसमें एक युवती की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) में शीषा साहू ने अपनी इज्जत बचाने के लिए दो बलात्कारियों को मौत के घाट उतार दिया। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की तो पता चला कि यह फर्जी है। प्रयागराज पुलिस ने भी ऐसी किसी घटना से इनकार करते हुए वायरल पोस्ट को असत्य बताया।
फेसबुक यूजर शिव चरण मौर्या ने 23 अगस्त को एक पोस्ट करते हुए दावा किया, ‘इलाहाबाद की 16 वर्षीय युवती शीषा साहू ने अपनी इज्जत बचाने के लिए दो बलात्कारियों को मौत के घाट उतार दिया!’
पोस्ट के साथ तलवार पकड़े एक युवती की तस्वीर भी लगाई। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे खूब शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले इसमें इस्तेमाल की गई तस्वीर के असली सोर्स को ढूंढना शुरू किया। गूगल रिवर्स इमेज सर्च के शुरुआती सर्च में ही हमें ओरिजनल इमेज साध्वी सरस्वती नाम के एक फेसबुक पेज पर मिली। यहां कई ऐसी तस्वीरें थीं, जिसमें साध्वी को तलवारबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
उनके सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, ये मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रहती हैं। इनके पेज के साथ हजार फॉलोअर जुड़े हुए हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट के दावे को कीवर्ड बनाते हुए गूगल सर्च किया। हमें प्रयागराज पुलिस का एक ट्वीट मिला। इसे 19 अगस्त 2020 को करते हुए वायरल पोस्ट का खंडन किया गया था। मतलब ऐसी पोस्ट पहले भी वायरल हो चुकी हैं। खंडन में पुलिस की ओर से साफ लिखा गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर पूर्णत: असत्य एवं भ्रामक है।
विश्वास न्यूज ने जांच के अगले चरण में दैनिक जागरण, प्रयागराज के क्राइम रिपोर्टर राजेन्द्र यादव से संपर्क किया। उन्होंने वायरल पोस्ट को पूरी तरह से अफवाह करार देते हुए कहा कि यह पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने भी वायरल पोस्ट का खंडन किया।
जांच के दौरान हमें पता चला कि पिछले साल यानी अगस्त 2020 में प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के टकटैया गांव में आम रास्ते पर जानवर बांधने के विवाद में एक परिवार ने मिलकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था। खबर में बलात्कार का एंगल नहीं था। जागरण डॉट कॉम की 8 अगस्त 2020 की खबर को यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर शिव चरण मौर्या यूपी के वाराणसी का रहने वाला है। इसके 400 से ज्यादा फ्रेंड हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। प्रयागराज में हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। यह पोस्ट पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।